अग्रवाल महासभा द्वारा 22 मार्च से होने वाले अ.भा.परिचय सम्मेलन के लिए महिलाएं बनी प्रभारी
देश के दस राज्यों के 100 शहरों में भेजे गए प्रविष्ठि पत्र – तैयारियों के लिए निमयित बैठकों का सिलसिला जारी

अग्रवाल महासभा द्वारा 22 मार्च से होने वाले अ.भा.परिचय सम्मेलन के लिए महिलाएं बनी प्रभारी
देश के दस राज्यों के 100 शहरों में भेजे गए प्रविष्ठि पत्र – तैयारियों के लिए निमयित बैठकों का सिलसिला जारी
इंदौर, । समाजसेवी मिश्रीलाल गोयल की स्मृति में श्री अग्रवाल महासभा की मेजबानी में 22 से 24 मार्च तक गांधी हॉल परिसर में आयोजित अ.भा. युवक-युवती परिचय सम्मेलन के लिए यशवंत निवास रोड स्थित महासभा के कार्यालय पर महिला इकाई की बैठक में विभिन्न समितियों का गठन कर मातृशक्ति को प्रभारी मनोनीत किया गया। परिचय सम्मेलन की तैयारियों के लिए नियमित बैठकों का दौर जारी है।
महासभा के समन्वयक संतोष गोयल, अध्यक्ष डॉ. सतीश गोयल एवं महिला समन्वयक उर्मिला गोयल ने बताया कि बैठक में नीना बद्रुका एवं प्रीति मंगल को पंजीयन, प्रियंका गर्ग एवं सुनीता पाटनी को संपर्क मिलन, आभा अग्रवाल एवं आरती अग्रवाल को नवीन पंजीयन शर्मिला अग्रवाल को मेल-मिलाप, अनिता गुप्ता एवं प्रज्ञा अग्रवाल को सम्पर्क मिलन समितियों का प्रभारी मनोनीत किया गया। सम्मेलन प्रभारी पुष्पा गुप्ता ने बताया कि पिंकी अग्रवाल एवं इंदु अग्रवाल को मंच संचालन व्यवस्था का प्रभारी तथा मीना अग्रवाल को मेल-मिलाप समिति में मनोनीत किया गया है। बैठक में 22 से 24 मार्च तक गांधी हाल में आयोजित किए जा रहे 32वें अ.भा. परिचय सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की गई। सम्मेलन में प्रविष्ठियां मिलने का सिलसिला शुरू हो चुका है। देश के दस राज्यों के 100 से अधिक शहरों और वहां से समीपस्थ कस्बों एवं गांवों तक इस परिचय सम्मेलन के लिए प्रविष्ठि पत्र भेजे जा चुके हैं।
सम्मेलन पूरी तरह निशुल्क होगा, जिसमें प्रत्याशियों अथवा पालकों से पंजीयन अथवा परिचय के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। पिछले 32 वर्षों से ब्रह्मलीन समाजसेवी मिश्रीलाल गोयल की स्मृति में यह निशुल्क परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। बाहर से आने वाले प्रत्याशियों और पालकों के लिए रियायती मूल्य पर भोजन एवं परिचय पुस्तिका की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।