
इंदौर। विधानसभा क्षेत्र क्र. 𝟑 के प्रत्याशी श्री गोलू शुक्ला जी ने वार्ड 𝟓𝟗 में “जनसंपर्क” का आरंभ देवदर्शन व पूजन अर्चन कर अपने क्षेत्रवासियों के उत्साह और अपार आत्मीयता के साथ किया।
वार्ड 59 की महिलाओं ने श्री गोलू शुक्ला जी का ज़बरदस्त स्वागत किया। जनसंपर्क दौरान कार्यकर्ताओं का एक ही नारा रहा – विकास किया है और विकास करेंगे
जनसंपर्क में श्री शुक्ला जी को बच्चे,युवा एवं बुजुर्गों का विशेष आशीर्वाद मिला जिसको देख उन्होंने कहा – आपका स्नेह ही मेरी ताक़त है ।
वार्ड 59 हरसिद्धि जनसम्पर्क के दौरान हरसिद्धि रहवासी संघ द्वारा भव्य स्वागत हुआ जिसमे जे.सी.बी से श्री गोलू शुक्ला जी पर फूल बरसाए गए।
जनसंपर्क में श्री मनोज परंजिया, श्री जयंत पांचाल, श्री बबलू राठौर, श्री मुकेश जायसवाल, श्री सूरज नेकिये, श्री ब्रह्मानंद शुक्ला, श्री राजू कसेरा, पार्षद, मण्डल अध्यक्ष, वार्ड संयोजक एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।