
वेटलिफ्टिंग रेफेरि में केंटिंग संचालक के पुत्र ने इंदौर का गौरव बढ़ाया।
इंदौर। आल इंडिया वेटलिफ्टिंग रेफेरी की परी लाक्षा आयोजित हुई थी। जिसमें 28 लोगों ने भाग लिया था। रेफेरी के लिए चार केटी गिरी की परीक्षा हुई थी। जिसमे रेफरी एक में सफलता प्राप्त की। इस परीक्षा में केंटरिंग संचालक के पुत्र शुभम जैन ने इंदौर का गौरव बढ़ाया। शुभम जैन एवं पिता एम वाय हास्पिटल में कैंटिन का संचालन कर रहे है । शुभम को ने पिछले १५ वर्ष तक वेटलिफ्टिंग कर रहे थे। परंतु इंजियर के कारण यह कार्य बंद करना पढ़ा। वेटलिफ्टिंग के शोक ने आज शुभम जैन वेटलिफ्टिंग रेफरी की केटेगिरी की नेशनल
एक एक्जाम में सफलता अर्जित की।