पलसूद में सरकारी बोली से बढ़कर 37 लाख में गया पशु पंजीयन ठेका, नगर परिषद में हुई दो ठेकों की नीलामी

पलसूद से कमलेश सोनी की रिपोर्ट।
1 अप्रैल 2023 से 31मार्च 2024 तक 1वर्ष के लिए गुरूवार को दोपहर में नगर परिषद के पलसुद के सभाहाल मे बाजार बैढक व पशु पंजीयन ठेको की निलामी की गई बाजार बैठक के लिए सरकारी बोली 5 लाख रूपये रखी गई थी इसकी अधिकतम बोली 4 लाख 23 हजार बोली लगाकर सुनिल पिता कैलाश धनगर द्वारा लिया गया वही पशु पंजीयन ठेके की सरकारी बोली 25 लाख रुपये रखी गई थी पशु पंजीयन ठेका सरकारी बोली से बढ़कर 37 लाख 5 हजार रुपये में नरेश जैन राजगढ़ द्वारा अधिकतम बोली लगाकर लिया गया

वहीं पशु पंजीयन ठेको मे 15 लोगों ने व बाजार बैठक ठेके मे 8 लोगों ने बोली लगाई राजस्व शाखा प्रभारी अश्विन शर्मा ने बताया कि 1 वर्ष के लिए दोनों ठेके की नीलामी किए गए बाजार बैठक व पशु पंजीयन ठेको के लिए नगर परिषद ने आवेदन व अमानत राशी जमा कराई इस दोरान नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती मसरा रवि अलावे , उपाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी देवेंद्र वत्स, सरदार चौहान, गिरीश जायसवाल, अनेश गोले, दुर्गा प्रसाद महाकाल, सिताराम चितावले,पार्षद अखिलेश जायसवाल, टिना शैख , संतोष चितावले , कमलेश धनगर, गणेश अमझरे आदी उपस्थिति थे।
वीडियो देखे सीएमओ देवेंद्र वत्स जानकारी देते हुए