मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हेलीकॉप्टर से सवा एक बजे सेंधवा आएंगे, मुख्यमंत्री करीब दो घंटे तक शहर में रुकेंगे
सेंधवा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 11 जनवरी को सेंधवा आ रहे है। वे दोपहर 1.15 बजे हेलीकॉप्टर के माध्यम से सेंधवा के हेलीपेड पर पहुंचेंगे। यहां से कार्यक्रम स्थल किला परिसर जाएंगे। जहां वे कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
सीएम करीब दो घंटे तक शहर में रुकेंगे और स्थानीय प्रशासनिक व जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। उनका हेलीपेड से इंदौर के लिए रवाना होने का समय दोपहर 3.30 बजे तय किया गया है।
डॉ. मोहन यादव के इस दौरे को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, और कार्यक्रम स्थल को भव्य रूप से सजाया गया है।
सीएम मोहन यादव के सेंधवा दौरे का टाइम टेबल
दोपहर 1.15 बजे – हेलीकॉप्टर से सेंधवा हेलीपेड पर आगमन।
दोपहर 1.30 बजे – हेलीपेड से किला परिसर के कार्यक्रम स्थल के लिए प्रस्थान।
दोपहर 1.45 बजे से 3-15 बजे तक – किला परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों में भागीदारी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात।
दोपहर 3.30 बजे – हेलीपेड सेंधवा से इंदौर के लिए उड़ान।