मुख्य खबरेसेंधवा

क्षेत्र की जनता की खुशहाली के लिए बालाजी दर्शन यात्रा पूरी हुई- विधायक मोंटू सोलंकी

सेंधवा। श्री राहुल गांधी की यात्रा से प्रेरित हो कर हमने भी क्षेत्र की जनता की खुशहाली के लिए बालाजी दर्शन यात्रा का संकल्प लिया था। जिसमे 1400 किमी की सायकल यात्रा 12 दिनों में पूरी की। उक्त बात सेंधवा विधायक मोंटू सोलंकी ने अपनी तिरुपति बालाजी यात्रा पूर्ण करने के बाद कही। यात्रा से लौटने पर मंगलवार 8 अक्टूबर को किला परिसर स्थित विधायक कार्यालय पर उनका स्वागत समारोह रखा गया है। विधायक सोलंकी मंगलवार सुबह बड़ी बिजासन माता मंदिर पहुंचेंगे। दर्शन कर सेंधवा आएंगे।
विधायक मोंटू सोलंकी ने बताया कि इतनी लंबी यात्रा का पूरी करने के लिए दृढ़ संकल्प और मजबूत इच्छा सकती की जरूरत होती है, शुरुवात में थोड़ा सा डर जरूर था। मौसम का खराब होना, रास्ते में स्वास्थ का खराब होने का खतरा, पर मन में पूरा विश्वास और भगवान बालाजी के आशीर्वाद से इस यात्रा को तय समय से पहले पूरा किया। जिसमे मेरी पूरी टीम का साथ और विधानसभा के लोगो की शुभकामनाएं थी।

IMG 20241007 WA0127

इस यात्रा के दौरान हम महाराष्ट्र कर्नाटक तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के साथ तमिलनाडु के कुछ हिस्से से गुजरे। यहां हमारी मुलाकात कई जनप्रतिनिधियों, एवं समाज सेवी लोगो से हुई। जिन्होंने अपने सार्वजनिक जीवन के अच्छे बुरे अनुभवों को हमसे साझा किया। क्षेत्र की जनता का फायदा और उन्नति कैसे हो ये सीखने को मिला। हमारा सेंधवा एक कृषि प्रधान क्षेत्र है ऐसे में रास्ते में कई किसानों से भी मुलाकात हुई। जिनसे हमने वहां की तकनीकों का उपयोग हमारे यहां कैसे लिया जा सकता है इस पर भी विचार किया। बागवानी जैसा विकल्प हम भी अपने सेंधवा के लिए तैयार करेंगे।

स्वास्थ्य मंत्री को तीर कमान भेंट किया-
विधायक मोंटू सोलंकी ने बताया कि संगारेडी में तेलंगाना के स्वास्थ मंत्री दामोदर राजा नरसिंग से मुलाकात कर आदिवासी स्मृति चिन्ह तीर कामन भेट किया और उन्होंने इस यात्रा की शुभकामनाएं दीं। विधायक मोंटू सोलंकी ने क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद एवं महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, के लोगो को धन्यवाद ज्ञापित किया। यात्रा में भायलाल डावर, शैलेंद्र पवार, जिला पंचायत सदस्य राजकला सोलंकी, अमित डुडवे, ताराचंद सोलंकी, राहुल वलोके, गीता डावर, आदि कार्यकर्ता साथ में शामिल थे।

IMG 20241007 WA0125

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!