सेंधवामुख्य खबरे

48 घंटे में लूट का खुलासा: सेंधवा पुलिस ने मुख्य षड्यंत्रकारी को पकड़ा, फरार बदमाशों की तलाश जारी

ऑपरेशन हवालात के तहत बड़ी सफलता, अवैध हथियारों से जुड़ा खतरनाक नेटवर्क उजागर

सेंधवा शहर में व्यापारी से हुई सनसनीखेज लूट का खुलासा पुलिस ने मात्र 48 घंटे में कर दिया। ऑपरेशन हवालात के तहत पुलिस ने मुख्य षड्यंत्रकारी दीपेश उर्फ चिंटू जायसवाल को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन और नगद राशि जब्त की। मुख्य लुटेरा मनोज शर्मा और साथी राहुल अब भी फरार हैं।

बता दे कि 15 सितंबर की रात वरला रोड से मल्हारबाग मार्ग पर व्यापारी प्रतीक अग्रवाल से दो अज्ञात बदमाशों ने आंखों में स्प्रे डालकर 3.50 लाख रुपये लूट लिए थे। पुलिस ने अपराध क्रमांक 331/2025 धारा 309(6) BNS के तहत मामला दर्ज कर विशेष टीम गठित की।

पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर के निर्देशन में एसडीओपी अजय वाघमारे, एएसपी धीरज बब्बर और थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन के नेतृत्व में गठित टीम ने 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच कर मुख्य आरोपी दीपेश उर्फ चिंटू जायसवाल (निवासी बाबदड़) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त HF Deluxe मोटरसाइकिल, ह्युंडई i-20 कार और 10,500 रुपये बरामद हुए।

IMG 20250918 175045
Oplus_131072

खूंखार बदमाशों का नेटवर्क

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह वर्ष 2024 में खरगोन जेल में बंद रहने के दौरान कुख्यात लुटेरे मनोज शर्मा से मिला था। दोनों ने जेल से बाहर आकर बड़ी लूट की योजना बनाई थी। मनोज शर्मा पर चोरी, लूट, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट सहित 22 मामले दर्ज हैं। इस लूट में उसका साथी राहुल भी शामिल था।

घटना के दिन मनोज शर्मा और राहुल ने व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम देकर आरोपी चिंटू को 25,000 रुपये और मोटरसाइकिल सौंपी थी। इसके बाद दोनों फरार हो गए। पुलिस अब इन फरार बदमाशों की तलाश कर रही है और अन्य आपराधिक वारदातों की जांच भी कर रही है।

गिरफ्तार और फरार आरोपी

पुलिस ने मामले में
दीपेश उर्फ चिंटू जायसवाल, 25 वर्ष, निवासी बाबदड़ (सेंधवा) को गिरफ्तार किया है। वही मनोज शर्मा, निवासी खंडवा व राहुल (पूरा पता अज्ञात) फरार है।

IMG 20250918 175055
Oplus_131072

पुलिस टीम को सफलता

मामले का पर्दाफाश करने में निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन, उपनिरीक्षक संतोष पाटीदार, एएसआई संजय पाटीदार, आरक्षक निरज डांगरे, श्यामगुण, रेवाराम, विशाल पाटील, गणेश चौहान, गोपाल पटेल, अमरसिंह, दिलीप कन्नौजे, उपनिरीक्षक रितेश खत्री, प्रआर. योगेश पाटिल, आरक्षक माडिया डावर, अर्जुन नरगावे और साइबर सेल बड़वानी टीम की भूमिका रही।

पुलिस की अपील

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अपने प्रतिष्ठानों पर उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगवाएं और कलेक्शन का मार्ग बदल-बदल कर सुरक्षित रास्तों का उपयोग करें। शहर की सुरक्षा के लिए ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत पुलिस को अधिक से अधिक कैमरे लगाने में सहयोग देने की अपील की गई।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!