विविध

क्षैत्रीय भाजपा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल का भीकनगांव दौरा कल, करेंगे कार्यकर्ताओं को संबोधित, प्रचंड जीत के लिए जताएंगे जनता का आभार

img 20240627 wa00132189941134739602442
लोकप्रिय खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल

सत्याग्रह लाइव,भीकनगांव:- खंडवा संसदीय क्षेत्र के नवनिर्वाचित भाजपा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल को इस लोकसभा चुनाव से दुसरी बार मिली प्रचंड जीत के बाद भीकनगांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ओर विशेषकर इस क्षेत्र की जनता का आभार जताने शनिवार को स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला में आभार कार्यक्रम आयोजित किया गया है। स्व.नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के बाद हुए उपचुनाव में पहली बार सांसद बने ज्ञानेश्वर पाटिल का लगभग 2 वर्षीय कार्यकाल इस विधानसभा के विकास में  जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहा है। उनकी उपस्थिति सिर्फ कार्यकर्ताओं ओर भाजपा के कार्यक्रमों तक ही सीमित रही है तथा उन्होंने अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से ही इस विधानसभा क्षेत्र के विकास में अपनी सहभागिता दी है । अपने प्रतिनिधियों के सहारे ही उन्होंने इस विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया, बावजूद इसके इस क्षैत्र की जनता ने इस लोकसभा चुनाव में उन्हें इस आशा ओर विश्वास के साथ प्रचंड बहुमत से जीताकर दुसरी बार अपना सांसद चुना है कि वह पुर्व सांसद स्व. नंदू भैया की तरह “निमाड़ की नैया” बनकर इस विधानसभा क्षेत्र में न केवल विकास की गंगा बहाने का भरपूर प्रयास करेंगें बल्कि सरकार द्वारा संचालित होने वाली तमाम योजनाओं का लाभ इस क्षेत्र की जनता को दिलाने मे भी अपेक्षित सहयोग करेंगे या फिर पिछले कार्यकाल की तरह सिर्फ “खेवैया” बनकर जनता को उनके हाल पर छोड़ देंगे यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। हालांकि इस क्षैत्र की जनता को विश्वास है कि खंडवा लोकसभा में आने वाली इस विधानसभा क्षेत्र में विगत वर्षों में चाहें अतिवृष्टि,सुखा तथा आंधी-तूफान जैसी प्राकृतिक आपदाओं में हुई नुकसानी का मुआवजा मिलने में किसानो के साथ भेदभाव, भीकनगांव नगरपरिषद में विगत 05 वर्षों से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने, रैत उत्खनन की अवैध वसूली करने वाले ठेकेदारों की बात हो! विधानसभा क्षेत्र के इस तरह के अनेको गंभीर मुद्दों को जनता के लिए सुलझाने का सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल पुरा प्रयास करेंगे !

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!