सेंधवा
सेंधवा में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने निकाली हर घर तिरंगा-स्वच्छता रैली
राष्ट्रीय ध्वज और स्वच्छता संदेश के साथ छात्रों ने जगाई देशभक्ति की भावना

सेंधवा। वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को ‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता’ अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। शहर के प्रमुख मार्गों से निकली इस रैली का उद्देश्य नगरवासियों को स्वतंत्रता दिवस पर अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करना और नागरिकों में देशभक्ति एवं राष्ट्रीय गौरव की भावना जागृत करना था।

रैली में एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवक, विद्यार्थी, प्राचार्य और महाविद्यालयीन स्टाफ ने कदमताल करते हुए भाग लिया। इस दौरान छात्रों ने “हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा” के नारे लगाए। रैली के समापन पर राष्ट्रगान हुआ और कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. राहुल सूर्यवंशी ने कहा कि आजादी का पर्व हम सभी को एक सूत्र में बांधता है। तिरंगा हमारी आन-बान-शान है और स्वच्छता हमारे संस्कार, सभ्यता एवं उज्ज्वल भविष्य की पहचान है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे स्वयं तिरंगा फहराने के साथ आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें




