मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; सर, स्कूल परिसर में असामाजिक तत्व शराब, गांजा पीकर करते है तोडफोड, कार्रवाई करे, साइकिल वाले ग्रुप ने एसडीएम व एसडीओपी को ज्ञापन देकर कार्रवाई करने की मांग की।

सेंधवा। रमन बोरखड़े।
स्वच्छ सेंधवा-स्वस्थ्य सेंधवा को लेकर शहर में उल्लेखनीय कार्य करने वाले साइकिल वाले ग्रुप के सदस्यों ने सोमवार को एसडीएम अभिषेक सराफ और एसडीओपी कमल सिंह चौहान को ज्ञापन देकर बताया कि सेंधवा शहर की सबसे पुराने क्रमांक 1 विद्यालय परिसर में रात्रि के दौरान असामाजिक तत्वों ने डेरा जमा रखा है। असामाजिक तत्व स्कूल परिसर में शराब, गांजा पीकर कक्षों में तोडफोड करते है। ग्रुप सदस्यों ने इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया कि क्रमांक 1 विद्यालय शरारती और सामाजिक तत्वों का डेरा बनकर रह गया है। विद्यालय भवन की देखरेख के लिए एक चौकीदार भी नहीं है। जिसके चलते असामाजिक तत्व यहां आकर मदिरा पान नशा और जुआ भी खेलते हैं। कई बार यहां कक्षाओं के दरवाजे तोड़कर वहां रखी बेंचेस, पंखे, खिड़कियों के पल्ले थालिया, मध्यान्ह भोजन की सामग्री भी चुरा कर ले जाते हैं। जिसकी मौखिक रूप से और लिखित में भी कई बार शिकायत की जा चुकी है। एसडीएम व एसडीओपी को ज्ञापन देने के दौरान पूर्व नपा उपाध्यक्ष छोटू चौधरी, डॉ अश्विन जैन, चेतन कानूनगो, अनंत चौहान, श्रीकांत गोयल, अखिलेश मंडलोई, पिंटू जैन, अमन गर्ग, डॉ शिरीष दुबे, डॉ पीयूष झंवर, अमन अग्रवाल, रोहित शर्मा, एंटी मालवीय, अंकित शर्मा, पंकज वाकडे, पंकज चौधरी विष्णु पालीवाल, सतीश वाघ एवं सफाई कर्मी टीम मौजूद रही।

WhatsApp Image 2024 03 18 at 18.36.32 30c4863e


एक कक्षा को खुला रखना पडता है-
शिक्षिकाओं ने बताया कि हमें एक कक्षा का दरवाजा ऐसे सामाजिक तत्वों के लिए खुला रखना पड़ता है। जिससे कि वह अन्य कक्षाओं को या ऑफिस को नुकसान ना पहुंचाएं। नशा करने वाले आवारा तत्वों से महिला शिक्षकों और विद्यार्थियों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते महिला शिक्षकों और बच्चों को विद्यालय में आने से डर लगने लगा है।
सफाई अभियान के दौरान मालूम पडी समस्या-
बता दे साइकिल वाले ग्रुप द्वारा साफ सफाई अभियान के दौरान जब रविवार को विद्यालय परिसर में सफाई की गई तो स्कूल परिसर में शराब की बोतले, बियर के डब्बे, तंबाकू के खाली पैकेट, बीडी-सिगरेट के टुकडे आदि मिले। जिस पर विद्यालय स्टाफ से बात करने पर असामाजिक तत्वों की करतूत सामने आई।

WhatsApp Image 2024 03 16 at 20.07.31 246cb946

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button