बड़वानीमुख्य खबरे

वेतन वृद्धि की घोषणा अधूरी, पेसा कर्मियों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल नहीं! पेसा कर्मियों ने जताया आक्रोश

बड़वानी। रमन बोरखड़े। जिले के पेसा मोबिलाइज़र मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। वेतन न मिलने और मानदेय वृद्धि के आदेश जारी न होने से नाराज़ कर्मियों ने तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
जिले के पेसा मोबिलाइज़र कर्मचारियों ने मंगलवार को लंबित वेतन भुगतान और मानदेय वृद्धि के आदेश जारी न होने को लेकर जिला कलेक्ट्रेट में विरोध दर्ज कराया। इस संबंध में तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

5 माह से मानदेय नहीं-
पेसा मोबिलाइज़र कर्मचारी संघ के ज़िला अध्यक्ष बलराम किराड़े ने बताया कि विगत 5 माह से मोबिलाइज़र कर्मियों को मानदेय नहीं मिला है। इतना ही नहीं, 24 अक्टूबर 2024 को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा दीपावली के मौके पर पेसा कर्मियों का मानदेय 4000 रूपये से बढ़ाकर 8000 रूपये प्रतिमाह करने की घोषणा की गई थी, लेकिन अब तक उसका आदेश जारी नहीं हुआ है। मोबिलाइज़र संघ ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही आदेश जारी नहीं किया गया और वेतन भुगतान नहीं हुआ, तो वे प्रदेशव्यापी आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।

961d3d2d 09eb 46f4 a979 0f9239c3cd4f
यह रहे मौजूद- ज्ञापन देने के दौरान जिला संयोजक दसीराम सस्ते, मीडिया प्रभारी राकेश भुगवाड़े, ब्लॉक अध्यक्ष रायमल बर्डे, जिला महामंत्री ताराचंद मेहरा, रामा खरते, आशीष यादव, शिल्पा कुमरावत, सुनील चौहान, छगन सोलंकी, प्रदीप आर्य, अंतरसिंह आर्य, दीपक तरोले और जिला प्रवक्ता शांतिलाल नरगावे सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button