खरगोन

भीकनगांव पुलिस की बड़ी कार्यवाही, ग्राम सुंद्रेल में जुआ खेलते 8 लोगों को पकड़ा

भीकनगांव, सत्याग्रह लाइव:- शुक्रवार को भीकनगांव पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए समीपस्थ ग्राम सुंद्रेल से जुआ खेलते आठ लोगो को पकड़ा। मुखबिर की सूचना पर की गई कार्यवाही में जुआरियों के पास से 65110 रुपये नगदी, 4 मोटरसाइकिल कीमती 2 लाख रूपए, 6 एंड्रॉयड मोबाईल कीमती 60 हजार रुपए इस प्रकार कुल माल मश्रूका कीमती 3 लाख 25 हजार 110 रूपये सहित ताश की गड्डियां बरामद की गई। थाना प्रभारी मीना कर्णावत ने  बताया कि मुखबिर से प्राप्त सूचना पर सुंद्रेल के पास जंगल में कुछ लोग जुआ खेलने की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम भेजी गई। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर जुआ खेलते 8 आरोपी को धर दबोचा। पकड़े गए जुआरियों में प्रवीण जायसवाल, विष्णु राठोर, राजू भास्करे सभी निवासी ग्राम सुंद्रेल, शिवलाल भील नागझिरी, जितेन्द्र भील नरगांव, भागीरथ बंजारा पिंपलई खुर्द, संदीप मीणा अंदड, राजेश बंजारा जामन्या अंदड शामिल है। जुआरियों के विरुद्ध धारा 13  जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में एएसआई लक्ष्मीनारायण पाल, एएसआई नंदकिशोर राय, आरक्षक आशीष सांवले, आरक्षक धर्मेंद्र यादव, आरक्षक राकेश पाटील, महिला आरक्षक पुष्पा का विशेष योगदान रहा।

img202402231950394325507738028801910
img202402231950322447405637609363799

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button