खरगोन

पशुओं में फिर पांव पसारने लगी लम्पी स्कीन डिसीज

सत्याग्रह लाइव, भीकनगांव (दिनेश गीते):- क्षैत्र में पशुओं में एक बीमारी बहुत तेजी से फैल रही है। इस बीमारी में पशुओं के शरीर पर बड़े बड़े फफोले दिखायी दे रहे हैं तथा पशुओं को बुखार भी हो रहा है। पशुपालक इस समस्या को लेकर परेशान दिखाई दे रहे हैं तथा मवेशियों को काफी परेशानी हो रही है।इस बीमारी में पशुओं को बुखार हो रहा है तथा वह खाना छोड़ दे रहे हैं। पूरे शरीर पर घाव हो जाने के कारण पशु सुस्त भी हो जा रहे हैं।

विगत् वर्ष भी क्षेत्र के अधिकांश गांवों में लम्पी स्कीन बीमारी फैली थी तथा पशुपालक परेशान हुए थे। तथा इस जानलेवा बिमारी से मवेशियों की मौत भी हुई थी। सामान्य बोलचाल में इस बीमारी को ढेलेदार त्वचा रोग भी कहा जाता है। पशु चिकित्सकों के अनुसार यह मच्छर या मक्खियों के काटने से फैलता है तथा संक्रमित पशु को काटने के बाद स्वस्थ पशु को यदि मच्छर या कीड़े काट रहे हैं तो वह भी तेजी से संक्रमित हो जाते हैं। पशुपालक वायरस जनित इस बीमारी की सूचना पशु चिकित्सालय में देकर को बिमारी पशुओं का इलाज करवा सकते हैं ।
आमतौर यह यह बिमारी गाय,भैंस,भेड़,बकरी में ही होता है। इस बीमारी में पशुओं के शरीर पर जैसे नाक, गर्दन, सिर, पीठ, आदि पर ढेलेदार गांठ बन जाती है तथा इसके कारण पशु सुस्त हो जाते हैं। इलाज के साथ सावधानी बरतने पर दो सप्ताह में पशु ठीक हो जाते हैं।पशुओं की त्वचा पर फफोले जैसे लक्षण दिखायी देने लगें तो पशुपालकों को सावधान होकर पशु चिकित्सक से परामर्श लेकर इसका इलाज शुरु कराना चाहिए

img202409010939134385805840533080875
img202409010939186871390735583633415

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!