श्री जीण माता निशान यात्रा का चतुर्थ आयोजन 28 सितंबर को।
श्री जीण माता मासिक मंगल पाठ उत्सव समिति इंदौर

श्री जीण माता निशान यात्रा का चतुर्थ आयोजन 28 सितंबर को।
इंदौर। शारदीय नवरात्रों के पावन अवसर पर श्री जीण माता मासिक मंगल पाठ उत्सव समिति इंदौर द्वारा श्री जीण माता निशान यात्रा का चतुर्थ आयोजन किया जा रहा है।
मंदिर के डॉ नीतिकेश मित्तल, विकास अग्रवाल ने बताया कि जीण माता के भक्तगण नंगे पैरों पूरी श्रद्धा एवं समर्पण के साथ 28 सितंबर 2025 रविवार को छठ तिथि पर माता रानी के निशान परदेसी पुरा गेंदेश्वर महादेव मंदिर से प्रातः 8:00 बजे शिवपूजन तथा निशान पूजन करने के बाद श्री जीण माता मंदिर पाटनीपुरा इंदौर तक जाएंगे। निशान यात्रा में प्रतिवर्ष इंदौर, महू, मानपुर धार, बड़वाह, सिमरोल के भक्तगण पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होते हैं। श्री जीण माता रानी का मुख्य धाम सीकर राजस्थान में है। माता सात जातो की कुलदेवी है जिसमें अग्रवाल ,खंडेलवाल, पाराशर ब्राह्मण , शेखावत , विजयवर्गीय, सेन इत्यादि शामिल है ऐसी मान्यता है कि छठे नवरात्रों के दिन से माता रानी की विशेष कृपा भक्तों पर बरसने लगती है। जो नवमी तिथि तक जारी रहती है । पूर्व में हुई तीन निशान यात्राओं में भी भक्तों ने जो माता रानी से मनोरथ मांगा था माता रानी ने बहुत जल्द सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण कर दी। कई भक्तगण इस यात्रा को मनोरथ पूर्ति जीण माता निशान यात्रा भी कहते हैं ।
समिति के संस्थापक डॉ नीतिकेश मित्तल एवं विकास अग्रवाल ने जानकारी दी कि इस यात्रा में माता रानी रथ पर राजस्थानी पारंपरिक वेशभूषा में विराजित होगी साथ ही साथ माता रानी के बरकती सिक्कों का वितरण कन्याओं द्वारा किया जाएगा तथा प्रसिद्ध भजन गायिका लक्ष्मी पांडे मथुरावाली मारवाड़ी एवं मालवीय भजनों की विशेष प्रस्तुति देंगी यात्रा संयोजक अजय गोयल विनोद अग्रवाल पुरुषोत्तम पाराशर ने बताया कि मुख्य धाम सीकर के पाराशर पुजारी परिवार से भी कुछ वरिष्ठ जन इस यात्रा में शामिल होने वाले हैं l



