मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा। सीनियर बॉयस केटेगरी अंडर 19 में लायंस कान्वेंट रही विजेता, जुनियर बॉयस केटेगरी अंडर 14 में आरपीएस रहा विजेता

रघुवंश पब्लिक स्कूल में अन्तर्विद्यालयीन वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन

सेंधवा। सीबीएसई स्कूलों के संगठन ’निमाड़ सहोदय के सौजन्य से’ रघुवंश पब्लिक स्कूल द्वारा अन्तरर्विद्यालयीन वॉलीबॉल प्रतियोगिता’ आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में बड़वानी एवं धार जिले के सीबीएसई स्कूलों के जूनियर (बॉयस गर्ल्स) वर्ग मिलाकर 39 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में लगभग 450 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। जुनियर बॉयस केटेगरी – अंडर 14 प्रतियोगिता में विजेता टीम रघुवंश पब्लिक स्कूल सेंधवा एवं सेंट फ्रांसिस स्कूल पीथमपुर दूसरे स्थान पर रही।
जुनियर गर्ल्स केटेगरी – अंडर 14 प्रतियोगिता में विजेता टीम लायंस कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सेंधवा, रघुवंश पब्लिक स्कूल सेंधवा दूसरे स्थान पर रही। सीनियर गर्ल्स केटेगरी – अंडर 19 प्रतियोगिता में विजेता टीम रघुवंश पब्लिक स्कूल सेंधवा, विद्याकुंज इंटरनेशनल स्कूल सेंधवा दूसरे स्थान पर रही व सेंट फ्रांसिस स्कूल पीथमपुर तीसरे स्थान पर रही। सीनियर बॉयस केटेगरी – अंडर 19 प्रतियोगिता में विजेता टीम’ ’लायंस कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सेंधवा, रघुवंश पब्लिक स्कूल सेंधवा दूसरे स्थान पर रही।
रघुवंश पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने दोनों ही सीनियर एवं जूनियर वर्ग प्रतियोगिता में अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर पूरे रघुवंश परिवार की ओर से सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

5b210558 fa20 4b19 bbc1 8b542af44712
4825c453 24eb 405d 868b 8d3017a838d7

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!