केंद्रीय जेल इंदौर में भव्य रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन
श्रावण मास के पवित्र महीने के समापन पर हिंदू सनातन धर्म परंपरा के भाई बहन के पवित्र बंधन के त्यौहार

केंद्रीय जेल इंदौर में भव्य रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन
श्रावण मास के पवित्र महीने के समापन पर हिंदू सनातन धर्म परंपरा के भाई बहन के पवित्र बंधन के त्यौहार
इंदौर। श्रावण मास के पवित्र महीने के समापन पर हिंदू सनातन धर्म परंपरा के भाई बहन के पवित्र बंधन के त्यौहार रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आज केंद्रीय जेल इंदौर में भव्य रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस वर्ष के इस आयोजन पर जेल विभाग के नवनियुक्त प्रदेश मुखिया वरुण कपूर महानिदेशक जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं का भी आगमन केंद्रीय जेल इंदौर पर हुआ जिनकी केंद्रीय जेल अधीक्षक श्रीमती अलका सोनकर द्वारा भव्य अगवानी की गई तत्पश्चात महानिदेशक महोदय वरुण कपूर केंद्रीय जेल इंदौर के सभा कक्ष में मुख्य समारोह में सम्मिलित हुए तथा इस अवसर पर उन्होंने बंदी भाइयों एवं उनकी बहनों से रक्षाबंधन समारोह एवं अन्य जेल व्यवस्थाओं पर परिचर्चा की तत्पश्चात केंद्रीय जेल अधीक्षक श्रीमती अलका सोनकर द्वारा महानिदेशक को इस विशाल रक्षाबंधन आयोजन का निरीक्षण तथा संपूर्ण जेल का भ्रमण करवाया गया जेल पर आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 3850 माता बहनों की अगवानी इस वर्ष रही जिन्होंने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा इस अवसर पर उप अधीक्षक संतोष लड़यां वरिष्ठ परिवीक्षा एवं कल्याण अधिकारी अभिषेक दांगी जेलर श्री इंदर सिंह नागर भूपेंद्र सिंह रघुवंशी तथा समस्त जेल स्टाफ का भी सराहनीय योगदान इस भव्य आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था में रहा।