विविध

विद्युत परिवार के अहमद सिद्दीकी को कौशल और आत्मविश्वास के कारण मिला राष्ट्रपति से मिलने का अवसर

ऊर्जा विभाग के मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एमपी ट्रांसको)

विद्युत परिवार के अहमद सिद्दीकी को कौशल और आत्मविश्वास के कारण मिला राष्ट्रपति से मिलने का अवसर —

भोपाल।होनहार छात्र मोहम्मद अहमद सिद्दीकी की असाधारण प्रतिभा की सराहना स्वयं भारत की राष्ट्रपति ने की है। कक्षा 5 के छात्र अहमद, जो ऊर्जा विभाग के मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एमपी ट्रांसको) में कार्यरत प्रबंधक ( मानव संसाधन ) श्रीमती नुसरत अलताफ़ सिद्दीकी

के पुत्र हैं, को देशभर के चुनिंदा विद्यार्थियों के साथ विशेष शैक्षिक यात्रा के अंतर्गत रक्षाबंधन के पावन अवसर पर राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से मिलने का गौरव प्राप्त हुआ।

देशभर से कई प्रतिभाशाली बच्चे भी उपस्थित थे। राष्ट्रपति महोदया को सभी बच्चों के द्वारा राखी भेंट स्वरूप दी गई।

एमपी ट्रांसको के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अहमद की मेहनत, समर्पण और प्रतिभा ने न केवल सिद्दीकी परिवार, बल्कि पूरे विद्युत परिवार को गर्व से भर दिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button