अग्रसैन सोशल ग्रुप द्वारा अग्रवाल समाज के 111 विद्यार्थियों को श्री अग्रसैन अवार्ड एवं रजत पदक से सम्मानित
अग्रसैन सोशल ग्रुप

अग्रसैन सोशल ग्रुप द्वारा अग्रवाल समाज के 111 विद्यार्थियों को श्री अग्रसैन अवार्ड एवं रजत पदक से सम्मानित
इंदौर। महाराजा अग्रसैन जी के 5149 वे जयंती समारोह के अवसर पर अग्रसैन सोशल ग्रुप द्वारा अग्रवाल समाज के 111 विद्यार्थियों को श्री अग्रसैन अवार्ड एवं रजत पदक से गरिमामय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।गोयल परामर्थिक ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में सी जीएसटी आयुक्त अपील दिलीप गोयल (irs) ,पोस्ट मास्टर जनरल प्रीति अग्रवाल (ias ),केन्द्रीय समिति अध्यक्ष प्रेमचन्द गोयल एवं जस्टिस सत्येन्द्र जोशी मुख्य अतिथि थे।
इस अवसर पर दिलीप गोयल ने कहा बच्चों की माँ प्रथम गुरु होती है सबसे पहले संस्कार घर से ही मिलते हैं। प्रीति अग्रवाल ने कहा बच्चे ए आई को सीखे पर मोबाईल एडिक्ट नही बने।
ग्रुप समन्वयक राजेश गर्ग, संचालक शिव जिन्दल, अध्यक्ष एस आर गुप्ता ने बताया की यह ग्रुप का 28 वा आयोजन है जिसमे 355 मार्कशीट में से 111 टॉपर बच्चों को चुनकर 10 ग्राम शुद्ध चांदी के रजत पदक सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। हर क्लास के सर्वाधिक अंक वाले रावी अग्रवाल, चारवी जिन्दल ,अनमित अग्रवाल, डेलिशा अग्रवाल, ताशवी बंसल, कृतिन अग्रवाल , पार्थ बंसल आदित्य गोयल, हर्षवर्धन अग्रवाल, वंशिका मित्तल दृष्टि अग्रवाल अविश अग्रवाल , को अग्रसेन अवार्ड एवं गोल्ड पदक से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गयी। जब बच्चों को अग्रसैन अवार्ड दिया जा रहा था तब उनके अभिभावकों की आंखे खुशी से छलक उठी। कक्षा सातवी के एक विद्यार्थी ने अंग्रेजी में एक किताब लिखी जिसका विमोचन भी अतिथियो द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम प्रभारी शशि गर्ग ,डॉ गोविन्द सिंघल, श्याम अग्रवाल, प्राची गर्ग ने किया। कार्यक्रम में प्रेमचंद गोयल ने टॉपर बच्चों को गोयल परमार्थिक ट्रस्ट के सहयोग से उच्च शिक्षा में मदद की योजना भी बताई। अतिथियों को स्मृति चिन्ह राजेन्द्र गुप्ता एवं कमलेश मित्तल ने प्रदान किये। कार्यक्रम का संचालन विनोद गोयल ने किया आभार राजकुमार बंसल ने किया।