मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; शनिवार को शहर में दो स्थान पर अन्नकूट महाप्रसाद आयोजन, 3, 4 व 5 नवंबर को यहां रहेगा अन्नकूट आयोजन

सेंधवा। सत्याग्रह लाइव। दीपावली के पश्चात गोर्वधन पूजा के साथ शनिवार को नगर में दो स्थानों पर अन्नकूट प्रसादी का वितरण किया जाएगा। जिसमें दिनेश गंज दारु गोदम एकता संगठन द्वारा दारू गोदाम स्थित श्रीमनोकामनेश्वर मंदिर परिसर में प्रसादी का वितरण किया जाएगा। यहां सुबह साढ़े 11 बजे से प्रसादी वितरण होगी। वहीं प्रताप गंज स्थित मंगल भवन परिसर में स्थित राधा कृष्ण मंदिर पर भी सुबह 11 बजे से अन्नकूट प्रसादी का वितरण किया जाएगा। दोनों स्थानों पर प्रसादी बैठकर वितरित की जावेगी। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे प्रसादी ग्रहण करने अवश्य पधारे।

d6dcdd25 d7ac 459c aba9 8baa5f693493

3, 4 व 5 नवंबर को यहां अन्नकूट-
वहीं 3 नवंबर को ड्रीमलैंड सिटी स्थित साई समर्थ मंदिर परिसर में दोपहर 12.30 बजे से अन्नकूट प्रसादी वितरण किया जाएगा। शहर से 16 किमी दूर राजराजेश्वरी मां बड़ी बिजासनी के पावन धाम में 4 नवंबर को अन्नकूट महाप्रसादी 156 भोग का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार पुराना आरटीओ बैरियर स्थित लक्ष्मी माता मंदिर में 5 नवंबर को दोपहर 12.30 बजे से अन्नकूट प्रसादी वितरण होगा।

Copy of Yellow and White Simple Business News with Photo Instagram Post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button