सकारात्मकता के साथ सामाजिक कार्यों में सक्रिय होगी करणी सेना
क्षत्रिय करणी सेना परिवार का शपथ विधि समारोह संपन्न

इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट:——
इन्दौर ।क्षत्रिय करणी सेना परिवार का शपथ विधि, समाज के नायकों का सम्मान समारोह और स्नेह भोज का आयोजन रविन्द्र नाट्यगृह में संपन्न हुआ। इसमें करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजसिंह शेखावत विशेष रूप से उपस्थित थे। क्षत्रिय करणी सेना परिवार के प्रदेश अध्यक्ष इंदलसिंह राणा ने बताया कि राजस्थान और मध्यप्रदेश के अलावा क्षत्रिय करणी सेना देशभर में विस्तार कर रही है। युवाोंकी उनकी सेना अब सकारात्मकता के साथ सामाजिक कार्यों में सक्रिय होगी। समारोह में शपथ और सम्मान समारोह के बाद आगामी गतिविधियों को लेकर चर्चा की गई साथ ही प्रदेश में क्षत्रिय कल्याण बोर्ड की मांग और जरूरतों पर भी विचार-विमर्श किया गया।
युवाओं को आगे आने की जरूरत-
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शेखावत ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी सेना से जुड़े युवाओं को आगे किया जाएगा। क्षत्रिय करणी सेना परिवार के सदस्यों को विधानसभा में प्रतिनिधि मिलता है तो वह संपूर्ण निष्ठा व ईमानदारी के साथ कार्य कर सभी जनमानस को जोडऩे के लिए अभियान भी चलाएंगे। रविन्द्र नाट्यगृह में आयोजित हुए शपथ ग्रहण समारोह में सुरेश भदौरिया, माला ठाकुर एवं तंवरसिंह चौहान विशेष रूप से उपस्थित थे।