
-ढोल-नगाड़ों की मंगल ध्वनि के बीच सैकड़ों ग्रामीणों ने की अगवानी
इन्दौर । विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्या धाम के आध्यात्मिक, पारमार्थिक एवं शैक्षणिक न्यास के तत्वावधान में आज हातोद के पास ग्राम कांकरिया बोर्डिया में 21 विद्वानों द्वारा मंगलाचरण के बीच महामंडलेश्वर स्वामी श्री चिन्मयानंद सरस्वती ने 11 गौ माताओं का पूजन कर उन्हें ,पूज्यश्री भगवन् गो लोक सेवाधाम् गौशाला में प्रविष्ठ कराया। ढोल-नगाड़ों की मंगल ध्वनि के बीच गौ माता की आरती उतारी गई और उपस्थित गणमान्य बंधुओं ने उत्कृष्ट गौशाला के रूप में इस नवीन गौशाला का विकास करने का संकल्प व्यक्त किया।
श्री श्री विद्याधाम के विमानतल स्थित आश्रम एवं गौशाला में आज अनेक गौ प्रेमी मौजूद थे जिन्होंने पहले गौशाला में आचार्य पं. राजेश शर्मा, आचार्य पं. राहुल कृष्ण शास्त्री, योगेश पाराशर, अमित शर्मा एवं आचार्य पं. कपिल शर्मा सहित 21 विद्वानों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गौशाला के प्रभारी यदुनंदन माहेश्वरी से 11 गौ माताओं की पूजा कराई और उन्हें कांकरिया बोर्डिया गौशाला के लिए विदा किया। कांकरिया में महामंडलेश्वर स्वामी श्री चिन्मयानंद सरस्वती के साथ विद्याधाम परिवार के पं. दिनेश शर्मा, यदुनंदन माहेश्वरी, राजेन्द्र महाजन, रमेश राठौर, सुश्री उमा शुक्ला सहित गौशाला समिति के चंदन तिवारी, विनय शर्मा, प्रीतेश महाजन, पवन माहेश्वरी, गोवर्धन सोनगरा, ओम यादव, धर्मेश शास्त्री, कुणाल राठौर, महेश शर्मा, चयन अग्रवाल ने उनका पूजन कर उन्हें नवनिर्मित गौशाला में प्रविष्ठ कराया। इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीणों ने भी गौवंश की आरती कर उनके आगमन पर प्रसन्नता व्यक्त की। गौशाला समिति के अध्यक्ष पं. दिनेश शर्मा ने बताया कि कांकरिया बोर्डिया गौशाला में गौ वंश की संख्या जल्द ही बढ़ाई जाएगी। यहां गौ वंश के लिए पर्याप्त सुविधाएं जुटाई गई है।