खरगोनब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेशमुख्य खबरे
बड़वाह। नर्मदा घाट पर 14 वर्षीय बालक की डूबने से हुई मौत…दोस्तों के साथ आया था नहाने….

कपिल वर्मा बड़वाह। शहर से लगे नावघाट खेड़ी पर गुरुवार शाम को 14 वर्षीय नाबालिग की डूबने से मौत हो गई। मृतक नाबालिग का नाम आर्यन पिता दिलीप राठौड़ 14 निवासी केशरिया बिहार कॉलोनी बड़वाह हैं।
गोताखोर प्रदीप केवट ने बताया कि बड़वाह के चार लड़के नहाने आए थे। जिसमें से एक बालक की घाट पर डूबने से मौत हो गई। जिसके बाद स्थानीय गोताखोर बाबूलाल मंगले, प्रदीप केवट, श्याम, गणेश, अरुण ने निकाला गया। साथ में आए बच्चों में बच्चों की मदद से मृतक के परिजनों को बुलाया गया।
साथ ही प्रत्यदर्शियों ने बताया कि बालक घर पर कापी किताब लेने का बोल कर आया था। वहीं साथ वाले बालकों ने स्थानीय लोगों बहुत देर बाद बताया।