
इंदौर । जिला प्रशासन के निर्देशन में आयुष विभाग द्वारा 14 जुलाई से मलेरिया रोग नियंत्रण अभियान आयोजित किया जा रहा है। जिला आयुष अधिकारी डॉ. हंसा बारिया ने बताया कि अभियान के तहत होम्योपैथिक प्रतिरोधक दवाई मलेरिया ऑफ टेबलेट का वितरण आयुष औषधालयों द्वारा घर-घर जाकर किया जाएगा। जिससे जन समुदाय में मलेरिया रोग से प्रतिरोधक क्षमता आ सके।
नोडल अधिकारी डॉ. रचना रघुवंशी ने बताया कि यह अभियान 2 चरणों में आयोजित किया जायेगा। प्रथम चरण 14, 21 और 28 जुलाई को तथा द्वितीय चरण 11,18 और 25 अगस्त को आयोजित किया जायेगा। डॉ. कमलेश पाटिल ने बताया कि मलेरिया ऑफ 200 की एक-एक खुराक में 6-6 होम्योपैथ की गोलीयां खिलाई जायेगी। मलेरिया रोग नियंत्रण अभियान में वर्ष 2016 से 2021 तक मलेरिया प्रभावित जिलों में मलेरिया प्रतिरोधक होम्योपेथ औषधी मलेरिया ऑफ 200 का वितरण कर तथा इसका सेवन कराया जाकर मलेरिया रोग की रोकथाम के सफल प्रयास किए गए हैं।