मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा। देशभर में सरस्वती विद्या मंदिर शिक्षा के साथ संस्कार भी देता है-शर्मा

वार्षिक उत्सव 2024-25 के द्वितीय दिवस में विद्या भारती मालवा प्रांत के संगठन मंत्री योगेश शर्मा ने कहा।

सेंधवा। सरस्वती विद्या मंदिर सेंधवा के तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में विद्या भारती मालवा प्रांत के संगठन मंत्री श्रीमान योगेश शर्मा का आगमन हुआ। दर्शकदीर्घा में उपस्थित समस्त अभिभावक व नगर के गणमान्य नागरिक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देशभर में विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर एक ऐसा विद्यालय है जो शिक्षा के साथ संस्कार भी देता है। भारतीय संस्कृति व हिन्दुत्वनिष्ठ से परिपूर्ण इन विद्यालय में भैया बहिनो का सर्वांगीण विकास किया जाता है। विद्यालयो में हर वर्ष वार्षिक उत्सव कराने का औचित्य उनकी प्रतिभा को मंच के माध्यम से सभी के समक्ष लाना है तथा उनकी रुचि को पहचान कर उस क्षेत्र में आगे बढ़ाना है ।

9e1192e8 58a3 412b 9a03 bc7acee28be6

वेशभूषा प्रतियोगिता आयोजित-
द्वितीय दिवस में प्रातः भैय्या बहिनो की माताओ के लिए विविध वेशभूषा प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे मातृ शक्ति ने भारतीय परिधान ग्रहण कर अपनी संस्कृति के रक्षण का संदेश दिया।
वहीं शाम को उच्चतर विभाग के रंगमंच कार्यक्रम हुए जिसमे लोकमाता अहिल्याबाई बाई की विशेष प्रस्तुति के साथ भारत के विभिन्न राज्यो की संस्कृति व महाभारत, पर्यावरण सरंक्षण, मोबाइल के दुष्प्रभाव, वैष्णवमाता की प्रस्तुतियां ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।

06634252 cf32 4583 8a51 e6cb9e5d84dd

मंगलवार को समापन
इस अवसर पर प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र व उपहार से पुरुस्कृत किया गया साथ ही 2023-24 में आयोजित कक्षा 10 वी व 12 वी के बोर्ड कक्षाओं में सर्वाधिक अंक लाने वाले भैया बहिनो का सम्मान किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि डॉ.अतुल पटेल, खरगोन विभाग समन्वयक श्री महादेव यादव, विवेकानंद शिक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ गिरीश कानूनगों, उपाध्यक्ष श्रीमती किरण शर्मा, समिति सदस्य श्री सुरेश कुशवाह श्री अश्विनी कुमार पवार, श्री मोहन जोशी, श्रीमती जागृति चावड़ा, श्री सुभाष गोयल नारायण जाधव, विद्यालय प्राचार्य श्री मुकेश पाटिल व बड़ी सख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।

b7c9ac37 515a 45ec 8556 fda49a9e7839

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!