खरगोनविविधस्वास्थ्य-चिकित्सा
Trending

बड़वाह। दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में चार युवक घायल, एक को इंदौर किया रेफर

बड़वाह से कपिल वर्मा की रिपोर्ट

बाजार करने ग्राम ससलीय के तीन युवक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। जिसमें रामदीन पिता नारायण (50), आकाश पिता अंतर (28) एवं बाबूलाल पिता रामसिंह (40) को गंभीर अवस्था बड़वाह के शासकीय अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद रामदीन को गंभीर अवस्था में इंदौर रेफर किया गया। वहीं दो का प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। परिजनों ने बताया की तीनों गुरुवार को बामनपुरी में लगने वाले बाजार में खरीदी करने गए थे। जिसके बाद वापस घर आते समय रास्ते में कीचड़ की वजह से गाड़ी फिसल गई। जिसके बाद तीनों को बड़वाह के शासकीय अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार किया गया।

IMG20230706212956
परिजनों को घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे अस्पताल

इधर…. सनावद से अपने घर जा रहे दो युवकों की मोटर साईकिल फिसल गई। जिसमें संग्राम पिता सजन सिंह (29) निवासी बेरूल को घायल अवस्था में बड़वाह के शासकीय अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उपचार किया। वहीं साथी गणेश मोरे को मामूली चोटे आई। गणेश ने बताया की सनावद निजी काम के लिए आए थे काम कर वापस घर जा रहे थे। इसी बीच धनगाँव में कीचड़ की वजह से मोटर साइकिल फिसल गई और यह हादसा हो गया।

IMG 20230706 WA0099
घायल संग्राम

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button