
बड़वानी। पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल बड़वानी में आज प्राचार्य श्री संतोष मिश्रा के मार्गदर्शन में सद्भावना दिवस बड़े ही उत्साहपूर्वक मनाया गया। यह दिवस शांति, सौहार्द एवं राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इस वर्ष इसे ऊर्जा दिवस के रूप में भी मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य नगर पालिका अधिकारी, बड़वानी श्रीमती सोनाली शर्मा उपस्थित रहीं। उनके सानिध्य में विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को सद्भावना एवं एकता की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, जिसे श्रीमती पूजा जैन ने प्रस्तुत किया। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने लघु नाटिका “मैं स्टार बनकर” प्रस्तुत की, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को विद्यालय और समाज का भविष्य का स्टार बनने हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती शीला निगम द्वारा किया गया।