विविध

तैयार हो जाएं दक्षिण भारतीय व्यंजनों के खास अनुभव के लिए

द पार्क इंदौर में साउथ इंडियन फूड फेस्टिवल का आगाज

इंदौर,। तैयार हो जाएं दक्षिण भारत के विभिन्न स्वाद और खुशबूदार मसालों के बीच अनूठी सैर करने के लिए। विभिन्न व्यंजनों और अपनी सेवाओं के लिए मशहूर  पार्क इंदौर लजीज व्यंजनों के शौकीन शहरवासियों के लिए लेकर आया है ‘साउथ इंडियन फूड फेस्टिवल‘। यह फेस्टिवल 19 मार्च 2023 तक द पार्क इंदौर के रेस्तरां एपिसेंटर’ में लंच और डिनर बुफे के समय पर है। इस फूड फेस्टिवल में मेहमानों को विभिन्न साउथ के राज्यों का खाना पेश किया जा रहा है जिसमें कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना शामिल है।

दक्षिण भारत के खास व्यंजनों और वहां की एक सम्पन्न विरासत के बारे में बात करते श्री देबजीत बेनर्जी, जनरल मैनेजर, द पार्क इंदौर  बताते हैं-  इस फूड फेस्टिवल का उद्देश्य इंदौर के रहवासियों के बीच दक्षिण भारत के विभिन्न राज्यों की संस्कृति को दोबारा लाना है। यहां मेहमान न केवल लजीज दक्षिण भारतीय व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे बल्कि वहां के खास मसालों और विरासत को भी जान सकेंगे। दक्षिण भारतीय व्यंजन बनाने में महारत हासिल कर चुके शेफ प्रसाद ने फेस्टिवल के लिए एक खास मेन्यू तैयार किया है।

इस फूड फेस्टिवल के एक हिस्से के रूप में द पार्क इंदौर में जो दक्षिण भारतीय व्यंजन तैयार किए जा रहे है, उनमें शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के व्यंजन शामिल है। फूड फेस्टिवल में परोसे जाने वाले कुछ खास व्यंजन हैं-  कुलुक्की सरबथ, थककली रसम, कून रोस्ट, कुज़ी पडियाराम, मीन पोलीचथु, एन्नै कथिरिकै, अवियल, ममसम कूरा, कोरी गस्सी, डिंडीगुल चिकन बिरयानी, पायसम, पलकट्टी चेट्टीनाड, आदि।

फूड फेस्टिवल इंदौरवासियों को एक ही स्थान पर इन सभी दक्षिण भारतीय पारंपरिक व्यंजनों का अनुभव करने का मौका दे रहा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button