मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा। शहर के मुख्य मार्ग पर तिलक लगाकर दी नववर्ष की शुभकामनाएं

सेंधवा। सरस्वती विद्या मंदिर सेंधवा भारतीय संस्कृति के संरक्षण व भावी पीढ़ी तक उनके प्रसार हेतु सरस्वती विद्या मंदिर सेंधवा द्वारा हर वर्ष गुड़ी पड़वा हिन्दू नववर्ष को बड़ी धूम धाम से मनाता है। प्रतिवर्ष वर्षानुसार इस वर्ष भी सेंधवा के किला गेट पर गुड़ी बांधी गई। वहीं विद्यालय की दीदी आचार्य ने सेंधवा नगर के मुख्य मार्ग व विभिन्न चौराहों पर एकत्रित होकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। साथ ही राहगीरों को तिलक कर धनिये गुड़ का प्रसाद वितरित किया।
प्राचार्य श्री मुकेश पाटील से प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय की 50 से अधिक दीदी आचार्य व भैया बहिनांे ने सेंधवा शहर के मोतीबाग चौराहा, भवानी चौक, नया बस स्टैंड, किला गेट, निवाली रोड़ आदि स्थानों पर प्रातः 7 बजे से तिलक कर बड़ी संख्या में राहगिरों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विवेकानंद शिक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

d99a285c 51ad 4554 bf94 ff10ab17dc42

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!