विविध
कमलनाथ ने की राज्य में सुख, शांति, सदभाव की प्रार्थना
खजराना गणेश को 25 हजार लड्डुओं का भोग समर्पित

इंदौर, । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज शाम खजराना गणेश मंदिर पहुंचकर भगवान गणेश से प्रदेश में सुख, शांति एवं सदभाव के लिए प्रार्थना की। उन्होंने भक्त मंडल के अरविंद बागड़ी एवं उनके साथियों के साथ 21 विद्वानों द्वारा गणपति अथर्वशीर्ष के पाठ से भगवान गणेश का अभिषेक कर ऐरन परिवार की ओर से उडद के 25 हजार लड्डुओ का भोग समर्पित किया।विधायक संजय शुक्ला एवं कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता भी उनके साथ मौजूद थे। इस मौके पर मंदिर के पुजारी पं. सतपाल एवं पं. सुमित भट्ट ने उनसे विधि-विधान से गणेशजी की पूजा संपन्न कराई। भक्त मंडल की ओर से अरविंद बागड़ी ने इस मौके पर कमलनाथ के पुनः मुख्यमंत्री बनने और शपथ समारोह के दिन गणेशजी को सवा लाख लड्डुओं का भोग समर्पित करने का संकल्प भी व्यक्त किया।