
सेंधवा। महावीर कॉलोनी स्थित विश्वेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण मास के पावन अवसर पर सखी एकता मंडल की बहनों द्वारा पार्थिव शिवलिंग निर्माण कर विशेष रुद्राभिषेक अनुष्ठान संपन्न किया गया। विधि-विधान से पूजन एवं रुद्राभिषेक का कार्य पंडित राजा शर्मा के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी जयंत शर्मा ने बताया कि श्रावण मास में पार्थिव शिवलिंग बनाकर रुद्राभिषेक करने से समस्त पापों का नाश होता है तथा पुण्य की प्राप्ति के साथ भोलेनाथ का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस धार्मिक आयोजन के अंतर्गत मंदिर परिसर में ही टब में पानी भरकर पार्थिव शिवलिंग का विसर्जन भी किया गया।
कार्यक्रम में लक्ष्मी जयंत शर्मा, मंजु जायसवाल, छाया शर्मा, सरला कोठारी, ममता मित्तल, पवित्रा शर्मा, लीना सिंह, किरण सिंह, पिंकी सिंह, चेतना अग्रवाल, रितिका अग्रवाल, मनिषा पाटिल, कोमल कानुनगो, मुक्ता कानुनगो, सुमित्रा किराड़े, उर्मिला अग्रवाल, कल्पना पाटिल, रुकमणी गोयल, शिंदे मैडम, रीना गर्ग, सरला लड्डा, राधिका गोयल, अंजु सोनी, अनीता गोयल और ज्योति बेरागी मौजूद रही।