मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा। कॉलेज चलो अभियान, विद्यार्थियों को दी महाविद्यालय में संचालित योजनाओं की जानकारी

सेंधवा। सत्याग्रह लाइव। वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में कॉलेज चलो अभियान के तहत मंगलवार को शहर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में महाविद्यालय के प्राध्यापकों के द्वारा प्रवेश संबंधीत दिशा निर्देश दिए गए। इस तारतम्य में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सेंधवा में कॉलेज प्राध्यापक की टीम ने महाविद्यालय में संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी। प्रवेश सह प्रभारी प्रो मनोज तारे ने प्रवेश संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय में किस प्रकार से आनलाइन प्रवेश लिया जाता है। प्रो शिव बार्चे ने शासन द्वारा दी जाने विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। डॉ राकेश जाधव ने नई शिक्षा नीति के विभिन्न आयाम जैसे मेजर, माइनर, ओपन इलेक्टीव विषयों के बारे में जानकारी दी। डॉ कलीराम पाटिल ने साइंस में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रम की जानकारी दी। साथ ही नई शिक्षा नीति में इसका क्या और कैसे महत्व है विस्तार से बताया। डॉ राकेश चौहान ने क्रिड़ा प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी। डॉ जितेन्द्र साईंखेड़िया ने प्रयोगशाला संबंधित जानकारी दी ।

b62cd26f 1d59 4729 a133 0e314c54fdb7

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!