अंतराष्ट्रीय विस्तार षिक्षा सम्मेलन में बड़वानी के कृषि वैज्ञानिक डॉ. बड़ोदिया फेलो अवार्ड से सम्मानित

बड़वानी
कृषि विज्ञान केन्द्र बड़वानी के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. एस.के. बड़ोदिया ने सोसायटी ऑफ एक्सटेंषन एजुकेषन, भारत द्वारा राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान, दुर्गापूरा-जयपुर (राजस्थान) में 18 से 20 दिसम्बर को आयोजित अंतराष्ट्रीय सेमिनार भागीदारी की । इस अंतराष्ट्रीय सम्मेलन में देष एवं विदेष से विष्वविद्यालयों केे लगभग 400 से अधिक वैज्ञानिकों ने सम्मिलित होकर उन्नतषील कृषि हेतु शोधपत्र प्रस्तुत कियें । केन्द्र के डॉ एस.के. बड़ोदिया, प्रधान वैज्ञानिक द्वारा जिले में आदिवासी परियोजनान्तर्गत आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में उन्नतषील चना उत्पादन कृषि तकनीकी पर किये गये कार्याे पर शोध पत्र प्रस्तुत किया गया । डॉ. बड़ोदिया द्वारा रचित शोध पत्र की प्रभावी प्रस्तुती दी गयी जिससे निर्णायक मंडल द्वारा आदिवासीयों के उत्थान हेतु आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में अधिक से अधिक विस्तार पर सराहना की । इसके साथ ही साथ डॉ. बड़ोदिया को फसल विवीधकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान व किसान समुदाय के विकास के लिए किए गए कृषि हस्तांतरण जैसे जल प्रबंधन तकनीक में सुक्ष्म सिचांई के क्षेत्र को बढ़ाने हेतु किये गये विषेष प्रयासों, प्राकृतिक एवं जैविक खेती, फसल विविधता, एकीकृत कृषि प्रणाली के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के साथ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में परपरांगत फसलों की देषी किस्मों के संरक्षण के साथ जिले के कृषकों के मध्य उन्नत कृषि तकनीकी के हस्तांतरण करने व क्लस्टर तैयार कर चना फसल में उन्नत तकनीकी व किस्मों का प्रचार-प्रसार करने के लिये अंतराष्ट्रीय विस्तार षिक्षा सम्मेलन में राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान दुर्गापूरा-जयपूर के प्रमुख एवं एस.के.एन. कृषि विष्वविद्यालय, जोबनेर के कुलपतिजी ने ’’ सी फेलो अवार्ड-2023’’ से सम्मानित किया गया । डॉ. बड़ोदिया, प्रधान वैज्ञानिक की इस उपलब्धि पर केद्रं के डॉ. डी. के. जैन, डॉ. भगवान कुमरावत, श्री यू.एस. अवास्या, श्री रविन्द्र सिकरवार, रंजीत बारा, श्री जितेन्द्र अलॉवे श्री एन. के. पर्ते, लोकेन्द्र धनगर एवं दिनेष कुमावत ने हर्ष जताया ।