
बड़वानी।
जिले के लिए यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि विकासखण्ड ठीकरी की मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बड़वानी की पोषण सखी मनीषा पाटिल को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्ली में मध्य प्रदेश के स्व सहायता समूहों की 10 दीदियों की टीम में शामिल हो कर कर्त्तव्य पथ नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड देखने का मौका मिला है। वह पिछले एक साल से पोषण सखी के रूप में काम कर रही हैं और महिला स्वास्थ्य विषय पर ग्रामों में लोगो को जागरूक करने पर काम कर रही हैं, उन्हे इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें यह अवसर मिला है।