
प्रकाश सोनकर व सुरेश ऐरन स्मृति अ.भा. फुटबॉल स्पर्धा
आसान जीत के साथ स्पोर्टिंग व आनंद क्लब अगले दौर में
इन्दौर । सेन्ट्रल जिमखाना क्लब की मेजबानी में आयोजित प्रकाश सोनकर व सुरेश ऐरन स्मृति अखिल भारतीय मोयरा गोल्ड कप फुटबॉल स्पर्धा के तीसरे दिन शहर की सशक्त टीम टीम स्पोर्टिंग क्लब व आनंद क्लब ने आसान जीत दर्ज की। वहीं कड़े संघर्ष के बाद नेशनल क्लब महू ने अगले दौर में अपना स्थान सुनिश्चित किया।
नेहरू स्टेडियम के मैदान पर हजारों दर्शकों के मध्य खेली जा रही इस स्पर्धा के पहले मुकाबले में नेशनल क्लब महू व आदिवासी जौहर क्लब के मध्य कड़ा संघर्ष देखने को मिला। मैच के 16वें मिनट में प्रियांशु ने सुंदर मैदानी गोल दागकर महू की टीम को आगे कर दिया था और मैच के अंत तक यही गोल निर्णायक साबित हुआ। इस मैच में महू की टीम 1-0 से विजयी रही। हालांकि आदिवासी जौहर क्लब ने वापसी के काफी प्रयास किए, लेकिन वह सफल नहीं हो सकी।
दूसरे मैच में शुरुआत से ही स्पोर्टिंग युनियन की टीम गोल्डन स्पोर्ट्स महू पर हावी हो गई थी। 20वें मिनट में मयूर, 30वें मिनट में वकास तथा 40वें मिनट में शरद मेहरा ने गोल दागकर स्पोर्टिंग की जीत को सुनिश्चित कर दिया। इस मैच में और ज्यादा गोल हो सकते थे, लेकिन स्पोर्टिंग की टीम कई करीबी मौके चूक गई और बाजी उसके पक्ष में 3-0 से रही।
तीसरे मैच में आनंद इलेवन ने डे बोर्डिंग महू को 2-0 से पराजित किया। विजेता टीम की ओर से मिनिस ने 30वें तथा साहिल ने 50वें मिनट में गोल किए। डे बोर्डिंग ने दूसरे हॉफ में बेहतर खेल दिखाया लेकिन वह जीतने के लिए पर्याप्त नहीं था। महू के गोलकीपर ने इस मैच में कई सुंदर बचाव भी किए। वहीं आनंद क्लब की फारवर्ड लाइन के साथ डिफेंस लाइन ने भी दमदार प्रदर्शन किया।
आज विभिन्न मैचों के दौरान कमल रघुवंशी, मास्टर एस. जैन, अभय जैन, के.के. गोयल, विष्णु बिंदल, पिल्लू कौशल, गिरधर काकाणी, मनोज काला, रमेश मूलचंदानी, संजय लुणावत, हुकुम सोनी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर , राजेन्द्र बडेरिया, भारत मथुरावाला, संदीप जैन, मोहन कप्तान, अतुल अग्रवाल, परविंदर रूपाणा, अजय बडजात्या, महेन्द्र कोचर, संजय विजयवर्गीय, अंजुम पटेल, आजाद पटेल, बसंत तापड़िया, हेमंत जैन, संजय कोठारी, संजय काला, मनोहर मस्ताना, शरद गोयल व पारस जैन मौजूद थे।
बुधवार को खेले जाने वाले मुकाबले :-
1. आदिवासी यूनाइटेड वि. यूथ क्लब इंदौर
- आदिवासी-एवि. बालाजी क्लब महू
मालवा यूनाइटेडवि. यंग इंदौर रोड महू



