.
खेल जगतइंदौर

प्रकाश सोनकर व सुरेश ऐरन स्मृति अ.भा. फुटबॉल स्पर्धा में यंग ब्रदर्स महू की धमाकेदार जीत

प्रकाश सोनकर व सुरेश ऐरन स्मृति अ.भा. फुटबॉल स्पर्धा

.

प्रकाश सोनकर व सुरेश ऐरन स्मृति अ.भा. फुटबॉल स्पर्धा

यंग ब्रदर्स महू की धमाकेदार जीत

इन्दौर । सेन्ट्रल जिमखाना क्लब की मेजबानी में आयोजित प्रकाश सोनकर व सुरेश ऐरन स्मृति अखिल भारतीय मोयरा गोल्ड कप फुटबॉल स्पर्धा में प्रदेश की सशक्त टीमों में शुमार यंग ब्रदर्स महू की टीम ने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की। वही बेस्ट स्टार व इन्दौर स्पोर्ट्स क्लब ने भी प्रभावी जीत दर्ज करते हुए अगले दौर में अपना स्थान सुश्चित किया।

नेहरू स्टेडियम के मैदान पर खेली जा रही इस स्पर्धा का आज पहला मुकाबला इन्दौर स्पोर्ट्स क्लब व नेशनल क्लब महू के मध्य खेला गया। मैच के 20 वे मिनट मे ही राहुल रघुवंशी ने गोल दागकर इन्दौर स्पोर्ट्स को को बढ़त दिला दी थी। 40वे मिनट में निर्मल चौहान ने एक ओर गोल कर अपनी टीम की जीत को 2-0 से पुख्ता कर दिया।

दूसरे मैच में यंग आदिवासी बेस्ट स्टार की चुनौती थी। दोनों टीमों ने दमदार प्रदर्शन किया। उच्च स्तर के खेल के बावजुद निर्धारित समय तक कोई भी मैदानी गोल नही हुआ। नतीजे के लिए ट्राईब्रेकर का सहारा लेना पड़ा, जिसमें बाजी बेस्ट स्टार के पक्ष में 4-2 से रही।

तीसरा मुकाबला पुरी तरह से एक तरफा रहा और इस मैच में यंग ब्रदर्स महू ने इन्दौर स्ट्राईकर को आसानी से 3-0 से पराजित कर दिया। विजेता टीम की ओर से 10वें मिनट में अमन, 12वें मिनट में राहुल तथा 40वें मिनट में आयुष ने गोल किए। इस मैच में गोलो का अंतर ओर ज्यादा हो सकता था। कई करीबी मौके यंग ब्रदर्स की टीम चुक गई।

आज विभिन्न मैचों के दौरान थाना प्रभारी तथा अंतराष्ट्रीय एथेलिटिक्स खिलाड़ी राधा यादव, पार्षद मृदुल अग्रवाल, विधायक महेन्द्र हार्डिया, रमेश मूलचंदानी, संजय लुणावत, हुकुम सोनी, राजेन्द्र बडेरिया, भारत मथुरावाला व संदिप जैन ने खिलाडीयों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर मोहन कप्तान, अतुल अग्रवाल, गिरधर काकणी, कमल रघुवंशी, परविंदर रूपाणा, अजय बडजात्या, महेन्द्र कोचर, संजय विजयवर्गीय, मनोहर मस्ताना, शरद गोयल व पारस जैन मौजूद थे।

शुक्रवार को खेले जाने वाले मुकाबले :-

1. आदिवासी-ए वि यंग एसएफ बायज
2. आनंद इलेवन वि आदिवासी एकेडमी
3. स्पोटिंग यूनियन वि आदिवासी युनाईटेड
4.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!