
श्री वैष्णव कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स में वार्षिक खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ
इंदौर।श्री वैष्णव कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स में सोमवार को वार्षिक खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। एक सप्ताह तक चलने वाले इस महोत्सव में विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में शारीरिक फिटनेस, खेल-कौशल और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देना है।
मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज शासन निकाय के अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता और सचिव महेश चिमनानी उपस्थित रहे। अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के समय में विद्यार्थियों के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त होना अत्यंत आवश्यक है। खेल जीवन में अनुशासन, एकाग्रता और ऊर्जा का संचार करते हैं।*
सचिव महेश चिमनानी ने छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि अकादमिक गतिविधियों के साथ खेलों में नियमित भागीदारी उन्हें नए अवसर प्रदान करती है और सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करती है।
महोत्सव के समन्वयक प्रो. विभोर एरेन ने बताया कि कार्यक्रम में क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज सहित कई खेल शामिल हैं, जिनमें विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य टीम–स्पिरिट और सकारात्मक खेल–भावना को मजबूत करना है।
लगभग 350 विद्यार्थियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
महाविद्यालय के प्राचार्य *डॉ. परितोष अवस्थी एवं प्रबंधन वर्ग* ने सभी प्रतिभागियों, स्टाफ और आयोजन समिति को शुभकामनाएँ देते हुए इस पहल की सराहना की।कार्यक्रम का संचालन प्रो. डॉ. मनीष दुबे ने किया तथा आभार प्रदर्शन स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ. वी. एस. राणा द्वारा किया गया।




