बड़वाह। निर्मल विद्यापीठ विद्यालय में हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता…

कपिल वर्मा बड़वाह। स्थानीय विद्यालय निर्मल विद्यापीठ बड़वाह में शनिवार को विद्यार्थियों के लिए चारों सदनों (4 हाउस) के मध्य कक्षा 11 और 12वीं के लिए कॉमर्स प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और कक्षा 6 से 9 वि के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रत्येक प्रतियोगिता में तीन राउंड रखे गए जिसमें पहले राउंड में प्रश्नोत्तरी दूसरे राउंड में रैपिड फायर राउंड और तीसरे राउंड में चित्र पहचानो का राउंड रखा गया। कॉमर्स क्विज प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में रमेश जांझपुरे और हिंदी प्रतियोगिता के लिए निर्णायक के रूप में शिशिर उपाध्याय उपस्थित रहे।
कॉमर्स क्विज प्रतियोगिता में टैगोर हाउस प्रथम स्थान पर और सुभाष सदन द्वितीय स्थान पर रहे। हिंदी प्रश्नोत्तरी में टैगोर सदन प्रथम और द्वितीय स्थान पर सुभाष सदन रहा। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के मीडिया प्रभारी जसविंदर सिंह भाटिया और शिक्षिका रीना यादव ने किया।
कार्यक्रम की रूपरेखा सिम्मी शेख ने तैयार करी। कार्यक्रम में विशेष सहयोग खुशी दुबे, रवि काले, प्रकाश वर्मा, परमेंद्र सागरका रहा। कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य आशीष झा ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में सजगता बनाए रखना होता है।
विद्यालय के निदेशक प्रतीक जैन ने विजेताओं को शुभकामनाएं प्रेषित करी। कार्यक्रम के अंत में सबका आभार जसविंदर सिंह भटिया ने माना।