बड़वाह। निर्मल विद्यापीठ बड़वाह का जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में रहा वर्चस्व…

कपिल वर्मा बड़वाह। निर्मल विद्यापीठ बड़वाह ने एक बार फिर खेलों के क्षेत्र में अपना परचम लहराते हुए सम्पूर्ण जिले में विद्यालय का नाम रोशन किया है।
शिक्षा विभाग खरगोन एवं एनटीपीसी प्लांट बेड़िया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का आयोजन चार वर्गों – अंडर-14 बालक, अंडर-14 बालिका, अंडर-17 बालक एवं अंडर-17 बालिका श्रेणियों में किया गया।इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में नर्मल विद्यापीठ बड़वाह की छात्राओं ने अंडर-17 बालिका वर्ग में तथा अंडर-14 बालिका एवं अंडर-14 बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता होने का गौरव हासिल किया और सम्पूर्ण जिले में खेलों के क्षेत्र मे विद्यालय का दबदबा बनाया।
विद्यालय की इस ऐतिहासिक उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के समर्पित क्रीड़ा शिक्षक एवं मार्गदर्शक राम पंवार, पुनीत पटेल एवं रुद्राक्ष जाट को जाता है, जिनके अथक प्रयास और उत्कृष्ट मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ लगातार विजय प्राप्त की और फाइनल मुकाबले में भी प्रतिद्वंद्वियों को हराकर खिताब अपने नाम किया।
विद्यालय परिवार के लिए यह क्षण अत्यंत गौरवपूर्ण है क्योंकि इस उपलब्धि ने न केवल विद्यालय बल्कि सम्पूर्ण बड़वाह क्षेत्र का मान बढ़ाया है। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अशिष झा ने सभी विजयी खिलाड़ियों एवं उनके प्रशिक्षकों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि – “यह सफलता हमारे विद्यार्थियों की लगन, परिश्रम और अनुशासन का परिणाम है।
हमें गर्व है कि हमारे छात्र-छात्राओं ने जिले स्तर पर विद्यालय का वर्चस्व स्थापित किया है।” साथ ही विद्यालय के निदेशक प्रतीक जैन ने भी विजेता टीम को शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में नर्मल विद्यापीठ के विद्यार्थी प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी अपना परचम लहराएंगे।
विद्यालय परिवार, अभिभावकों एवं क्षेत्रवासियों ने इस उल्लेखनीय सफलता पर विजयी टीम को शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।