बड़वाह। विद्यार्थीयों ने ओलिम्पियाड प्रतियोगीता की परीक्षाओं में जीते पदक…

कपिल वर्मा बड़वाह। महेश्वर रोड़ स्थित नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल द्वारा समय-समय पर विद्यार्थियों के ज्ञान स्तर को ऊँचा उठाने के लिए विविध प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित की जाती है।
इसी तात्पर्य में शिक्षा संस्था साइंस ओलिम्पियाड फाउण्डेशन के तत्वाधान से विद्यालय में इंटरनेशनल मैथ ओलिम्पियाड एवं नेशनल साइंस ओलिम्पियाड परीक्षा आयोजित की गई।
गत सत्र इन परीक्षाओं में सम्मिलित होकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सफलता पाते हुए जोनल एवं अंतराष्ट्रीय स्तरीय पर रैंक हासिल की, जिसमें इंटरनेशनल मैथ ओलिंपियाड की परीक्षा में रणवीर सिंह ने जोनल, रीजनल एवं इंटरनेशनल तीनों में 10 रैंक, ख़ुशी पराशर ने जोनल -24, रीजनल -26 इंटरनेशनल – 26 रैंक प्राप्त कर नगद पुरस्कार प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
सफलता के इस क्रम में द्वितीय चरण की परीक्षा में नतांश गोयल ने 72, दक्षित ने 94, ऋषीश जैन ने 161, कक्षा-8 की श्रीस्टी विजयवर्गीय ने 198, अंशिका राठौर ने 311, आशुतोष स्थापक ने 357 जोनल रैंक प्राप्त की। साथ ही छैव् की द्वितीय चरण की परीक्षा में अर्णव वैश ने 104, ऋषीश जैन ने 122, नक्श शर्मा ने 161 जोनल रैंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
संस्था के इन छात्र-छात्राओं की उपलब्धि पर विद्यालय के डायरेक्टर सुनील जैन, शैक्षणिक डायरेक्टर नीतू जैन, डायरेक्टर आशीष जैन, डायरेक्टर डॉ. दृष्टि जैन, प्राचार्य अमिता शर्मा, उपप्राचार्य अजय प्रजापति, संजय महाजन तथा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रसन्नता व्यक्त कर हार्दिक बधाई दी।