बड़वाह। नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में जीता मैडल…

कपिल वर्मा बड़वाह। नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने एक बार फिर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
नर्मदा सहोदया स्कूल क्लस्टर के बैनर तले श्री गुरुकुल स्कूल कसरावद में आयोजित सामान्य ज्ञान क्विज़ प्रतियोगिता में विद्यालय की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता।
इस प्रतियोगिता में कुल 18 विद्यालयों ने भाग लिया था। विजेता टीम में वैष्णवी डोंगरे कक्षा 12, विराज जायसवाल कक्षा 11 और कार्तिक भालसे कक्षा 11 सम्मिलित थे। जिन्होंने उत्कृष्ट ज्ञान और टीम वर्क का परिचय दिया।
यह सफलता विद्यालय की प्रतिभा को संवारने और शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। विद्यालय परिवार ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया और विजेताओं एवं उनके मार्गदर्शक मनीष यादव को बधाई दी।
इस उपलब्धि पर संस्था के डायरेक्टर सुनील जैन, अकादमिक डायरेक्टर नीतू जैन, डायरेक्टर आशीष जैन, डायरेक्टर डॉ. दृष्टि जैन, प्राचार्य अमिता शर्मा, उपप्राचार्य अजय प्रजापति, संजय महाजन तथा समस्त शिक्षक गणों ने आशीर्वाद प्रदान किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।