बड़वाह। कारगिल विजय दिवस पर निर्मल विद्यापीठ विद्यालय में देशभक्ति गायन प्रतियोगिता हुई आयोजित…

कपिल वर्मा बड़वाह। स्थानीय निर्मल विद्यापीठ विद्यालय में कारगिल विजय दिवस के पावन अवसर पर शनिवार को देशभक्ति गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदनों, रमन, सुभाष, टैगोर एवं गांधी हाउस के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह व उमंग के साथ भाग लिया। कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा उप-प्राचार्या सिम्मी शेख द्वारा तैयार की गई। जिनके कुशल निर्देशन में प्रतियोगिता सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुई।
विद्यार्थियों ने अपनी गायन प्रतिभा से देशभक्ति की भावना को जीवंत कर दिया। उनकी प्रस्तुतियों ने उपस्थित विद्यार्थियों को भावविभोर कर दिया।कार्यक्रम के निर्णायक के रूप में सम्वेद गायन विशेषज्ञ डॉ. ऋषि व्यास उपस्थित रहे। जिन्होंने प्रतिभागियों के प्रदर्शन का निष्पक्ष मूल्यांकन किया।
विद्यालय के प्राचार्य आशीष झा ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में छात्रों को शहीदों के बलिदान से सीख लेकर राष्ट्र सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने का संदेश दिया।
वहीं निदेशक प्रतीक जैन ने प्रतियोगिता की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता का समापन विद्यालय की ओर से निर्णायक ऋषि व्यास को साल श्रीफल से सम्मानित किया गया।