बड़वाह। सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत निर्मल विद्यापीठ में हुई कबड्डी प्रतिस्पर्धा…

कपिल वर्मा बड़वाह। देश भर की प्रत्येक लोकसभा में चल रहे सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत निर्मल विद्यापीठ में कबड्डी प्रतियोगिता का सफल एवं गरिमामय आयोजन किया गया।
इस खेल महोत्सव का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेलों के प्रति रुचि जागृत करना, शारीरिक एवं मानसिक विकास को बढ़ावा देना तथा टीम भावना और अनुशासन जैसे मूल्यों को मजबूत करना रहा। प्रतियोगिता में बड़वाह विधानसभा क्षेत्र की लड़कों की 12 टीमों एवं लड़कियों की 6 टीमों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की और खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता द्वारा किया गया। जिन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम हैं और कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल हमारी संस्कृति एवं अनुशासन का प्रतीक हैं। इस संपूर्ण आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के खेल विभाग प्रमुख राम पंवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिनके कुशल मार्गदर्शन में प्रतियोगिता का सुचारु संचालन संभव हो सका। साथ ही विद्यालय के खेल शिक्षक एवं संसद खेल महोत्सव के अंतर्गत कबड्डी प्रतियोगिता के प्रभारी पुनीत पटेल एवं रुद्राक्ष जाट ने खिलाड़ियों के चयन, अभ्यास, मैदान व्यवस्था एवं मैच संचालन में विशेष भूमिका निभाई।
खेल महोत्सव का समापन लोकसभा प्रभारी श्री जितेन्द्र सुराणा द्वारा किया गया। समापन अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कबड्डी जैसे खेलों से टीम भावना, आत्मविश्वास, संयम और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है।
उन्होंने बच्चों को नियमित रूप से खेल गतिविधियों से जुड़ने और खेलों को जीवन का अभिन्न अंग बनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान दोनों अतिथियों ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
निर्मल विद्यापीठ परिवार ने सभी अतिथियों, आयोजकों, खेल शिक्षकों, निर्णायकों, प्रतिभागी टीमों एवं सहयोगी स्टाफ का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के प्रेरणादायक खेल आयोजनों को निरंतर आयोजित करने का संकल्प दो हराया।



