.
खेल जगतखरगोनमध्यप्रदेशमनोरंजनमुख्य खबरे

बड़वाह। सांदीपनि कन्या शाला बड़वाह में दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव हुआ संपन्न…

.

कपिल वर्मा बड़वाह। संसदीय क्षेत्र खंडवा के अंतर्गत विकासखंड बड़वाह के सांदीपनि कन्या शाला बड़वाह में सांसद खेल महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन अतिथियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

संस्था के क्रीड़ा अधिकारी डीएस चौहान ने बताया कि शाला स्तर पर होने वाले इस आयोजन हेतु पिछले कुछ दिनों से चल रही तैयारिया चल रही थी। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय आयोजन में प्रथम दिवस अतिथि के रूप में भाजपा की महिला नेत्री वार्ड क्रमांक 9 की पार्षद रजनी भंडारी शामिल हुई। द्वितीय दिवस अतिथि के रूप में शैल जैन, विनीता बंका शामिल हुई। सर्वप्रथम मां सरस्वती जी की वंदना पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया।

पश्चात संस्था प्राचार्य हंसा कानूड़े ने अतिथियों का परिचय कराया एवं उपप्राचार्य निर्मल चौधरी, वरिष्ठ शिक्षक विशाल सिंह चौहान ने अतिथियों का शब्दों के माध्यम से स्वागत किया। मुख्य अतिथि भंडारी एवं जैन ने कहा इन आयोजनों के माध्यम से खेल के साथ फिटनेस और मनोरंजन का जबरदस्त संगम देखने को मिला। यह आयोजन न केवल युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने का मौका देगा, बल्कि फिट इंडिया मूवमेंट को भी नया आयाम देगा।

IMG 20251129 WA0015

आयोजन के प्रथम दिवस खो खो के मुकाबले हुए। जिसमें कक्षा 12वी बी विजेता रही। द्वितीय दिवस छात्राओं के कबड्डी मुकाबले हुए। जिसमें 18 टीमों के बीच 23 मुकाबले हुए अंततः माध्यमिक विभाग में कक्षा आठवी की टीम एवं हायर सेकंडरी स्तर पर कक्षा 12 वी बी विजेता रही, इसी तरह दौड़ के 100 मीटर, 200 मीटर के विभिन्न मुकाबले भी हुए।

जिसमें हायर सेकंडरी विभाग में जागृति मंडलोई, अमृता केवट, खुशी वर्मा प्राथमिक विभाग में अमनदीप, वैदेही, फरीदा विजेता रहे। आयोजनों के दौरान उपस्थित महिला अतिथियों एवं महिला कर्मचारियों ने कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिसमें भंडारी विजेता रही।

IMG 20251129 WA0014

उपस्थित रेखा ओसतवाल ने कार्यक्रम के दौरान एक मनमोहक गीत भी प्रस्तुत किया। संपूर्ण आयोजनो के दौरान शानदार संचालन खेल शिक्षक डीएस चौहान ने किया। मुकाबले के दौरान हर मैच का आंखों देखा हाल कॉमेंटेटर के रूप में सतविंदर सिंह भाटिया एवं अंकित बर्वे ने सुनाया। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल एवं लोकसभा संयोजक जितेंद्र सुराणा, अतिथि प्रभारी रवि एरन की पहल पर छात्राओं के कार्यक्रमों में महिलाओं को अतिथि बनाया बनाया गया।

कार्यक्रमों में अंजली गुप्ता,रश्मि शर्मा, श्वेता जैन, इंदु बाफना, कीर्ति यादव, वंदना पाटीदार, शीतल जैन, मनीषा गोयल, बसंती जायसवाल, सुमन विश्वकर्मा, भावना प्यासे, प्रतिभा शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अनुप अत्रे, सीमा भार्गव, सतविंदर सिंह भाटिया, भारती बिरला, ऋतु पवार, भारती सोनी, रविंदर कौर भाटिया, जूही बर्वे, नागभूषण शर्मा, सत्यम गीते, राकेश शर्मा, प्रवेश खेड़े, कमलेश वर्मा, अंतिम करोले, मुनीश चतुर्वेदी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!