बड़वाह। नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल के छात्र वैदिक मंसोरे ने राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

कपिल वर्मा बड़वाह। 69वीं राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल, बड़वाह के होनहार छात्र वैदिक मंसोरे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबका ध्यान आकर्षित किया। यह प्रतियोगिता झाबुआ के थांदला में आयोजित हुई।
वैदिक ने इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए पहले जिला स्तर पर उत्कृष्ट खेल दिखाया, जिसके आधार पर उनका चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। संभाग स्तर पर भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को आगे बढ़ाया और वहीं से चयनित होकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया।
राज्य स्तर पर वैदिक के बेहतरीन खेल कौशल, टीम भावना और समर्पण ने सभी को प्रभावित किया। उनके इस उपलब्धि से न केवल कोच बलराम वर्मा व स्कूल परिवार बल्कि पूरे बड़वाह क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है।
इस अवसर पर संस्था के निदेशक सुनील जैन, शैक्षणिक निदेशिका नीतू जैन, निदेशक आशीष जैन, निदेशिका डॉ. दृष्टि जैन, प्राचार्य अमिता शर्मा, उपप्राचार्य अजय प्रजापति, संजय महाजन तथा समस्त शिक्षकों ने वैदिक मंसोरे को इस सफलता के लिए बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



