
अखिल भारतीय फुटबॉल स्पर्धा आगाज
आदिवासी एकेडमी और खजराना यूनाइटेड की धमाकेदार जीत
इन्दौर । सेन्ट्रल जिमखाना क्लब की मेजबानी में आयोजित प्रकाश सोनकर व सुरेश ऐरन स्मृति अखिल भारतीय मोयरा गोल्ड कप फुटबॉल स्पर्धा का आगाज धमाकेदार अंदाज में हुआ। पहले दिन के दोनों मुकाबलों में दर्शकों को रोमांचक खेल की दावत देखने को मिली। पहले मुकाबले में जहां आदिवासी एकेडमी ने शानदार जीत दर्ज की तो दूसरे में खजराना यूनाइटेड ने रोमांचक अंदाज में जीत हासिल की।
नेहरू स्टेडियम स्थित मैदान पर रविवार को स्पर्धा का शुभारंभ विधायक महेन्द्र हार्डिया, रमेश मूलचंदानी, हुकुम सोनी, संजय लुनावत, संदीप जैन, अरविंद बागड़ी, राजेन्द्र बडेरिया व पिल्लू कौशल के आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर भारत मथुरावाला, मोहन कप्तान, के.के. गोयल, महेश दलोद्रा, विष्णु बिंदल, जिला खेल अधिकारी रीना चौहान, संजय विजयवर्गीय, अतुल गोयल, आजाद पटेल व पारस जैन उपस्थित थे। स्पर्धा का संचालन जमना सिलावट, नारायण खरबड़ीकर व शेख हमीद द्वारा किया जा रहा है।
स्पर्धा के पहले चरण के पहले मुकाबले में आदिवासी एकेडमी ने धमाकेदार अंदाज में खेलते हुए दूसरी पल्टन को 3-1 से पराजित किया। शुरू से ही आदिवासी एकेडमी ने अपने चिरपरिचित अंदाज में खेलते हुए दूसरी पल्टन टीम के गोल पोस्ट पर लगातार हमले बोलना प्रारंभ कर दिए। सफलता भी जल्द ही मिली और दीपेश ने 10वें ही मिनट में दूसरी पल्टन को चौकाते हुए उम्दा अंदाज में गोल कर टीम को बढ़त दिला दी। लेकिन दूसरी पल्टन ने भी बराबरी का गोल करने में ज्यादा समय नहीं लगाया और 14वें मिनट में गोपेश ने गोल कर टीम को बराबरी दिला दी। एक-एक गोल की बराबरी होने के बाद दोनों ओर से रक्षात्मक खेल देखने को मिला। इस बीच 33वें मिनट में कुलदीप मंडलोई ने आदिवासी एकेडमी के लिए दूसरी पल्टन के तीन खिलाड़ियों को छकाते हुए गोल कर टीम को हॉफ टाइम तक 2-1 की बढ़त दिला दी। दूसरे हॉफ में भी आदिवासी का दबदबा रहा और 70वें मिनट में बच्चन मावी ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल किया और उपस्थित दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। और इस तरह स्पर्धा के पहले मुकाबले में आदिवासी एकेडमी ने दूसरी पल्टन पर 3-1 से जीत दर्ज की।
दूसरा मुकाबला भी बेहद रोचक अंदाज में खेला गया। खजराना यूनाइटेड और स्टार एफसी आदिवासी इंदौर ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन खजराना के लिए हस्सान खान ने दो गोल कर टीम को रोमांचक जीत दिलाई। खजराना यूनाइटेड के लिए हस्सान ने बेहतरीन मूव बनाए और 24वें मिनट में स्टार एफसी के डिफेंस के खिलाड़ियों को भेदते हुए गेंद को गोल पोस्ट में डाल टीम को बढ़त दिला दी। एक गोल से पिछड़ने के बाद स्टार एफसी ने हमले तेज कर दिए, आधी से ज्यादा टीम खजराना के गोल पोस्ट पर हमले कर रही थी। जिसका फायदा उठाते हुए हस्सान ने 9 मिनट बाद ही एक और गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। हॉफ टाइम तक यहीं स्कोर रहा। स्टार एफसी आदिवासी की टीम ने दूसरे हॉफ में काफी प्रयास किए, उसे 50वें मिनट में सफलता भी मिली, जब अनिल भूरिया ने डी के बाहर से मिले पास पर गेंद को गोल पोस्ट में डाल स्कोर के अंतर को कम किया। लेकिन अंतिम सिटी बजने तक बराबरी का गोल नहीं कर सकी। इस तरह खजाराना यूनाइटेड ने यह मुकाबला 2-0 से अपने नाम किया।



