
प्रकाश सोनकर व सुरेश ऐरन स्मृति अ.भा. फुटबॉल स्पर्धा
आदिवासी-ए, आनंद इलेवन और स्पोर्टिंग यूनियन ने किया मुख्य दौर में प्रवेश

इन्दौर। सेन्ट्रल जिमखाना क्लब की मेजबानी में आयोजित प्रकाश सोनकर व सुरेश ऐरन स्मृति अखिल भारतीय मोयरा गोल्ड कप फुटबॉल स्पर्धा में आदिवासी-ए, आनंद इलेवन और स्पोर्टिंग यूनियन ने धमाकेदार जीत के साथ मुख्य दौर के लिए क्वालीफाई कर लिया है। यह तीनों टीमें मुख्य दौर में देश की दिग्गज टीमों के साथ भिड़ेंगी। आज का अंतिम मैच रोमांच की हदें पार कर गया। तीन बार अतिरिक्त समय देने के बाद भी नतीजा नहीं निकला और जब टाईब्रेकर का सहारा लेना पड़ा, तो स्पोर्टिंग यूनियन के पक्ष में बाजी रही। लगभग 7 हजार से ज्यादा दर्शन इस रोमांचकारी मैच के साक्षी बने।
नेहरू स्टेडियम के मैदान पर खेली जा रही इस स्पर्धा में आदिवासी-ए और यंग एस.एफ. बायज के मध्य बेहद ही रोचक अंदाज में मैच खेला गया। दोनों ही टीमें निर्धारित समय तक कोई गोल नहीं कर सकी। पूरे समय दोनों टीमों के पास गोल करने के कई मौके आए, लेकिन मजबूत डिफेंस और गोपकीपरों के उम्दा बचाव के कारण कोई मैदानी गोल नहीं हो सका। दोनों टीमों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया, जिसमें आदिवासी-ए की टीम हावी रही और 7वें मिनट में निकेश तम्ता और 14वें मिनट में उज्जवल ने अपनी चपलता और सूजबूझ से गोल करते हुए टीम को मुख्य दौर में प्रवेश करवाया। अतिरिक्त समय में यंग एस.एफ. बायज की टीम दबाव नहीं झेल सकी और गलतियां कर बैठी।
दूसरे मुकाबले में आनंद इलेवन और आदिवासी एकेडमी के मध्य जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली। मैच के पहले हॉफ में आनंद इलेवन के लिए 22वें मिनट में निमिश ने सुंदर मैदानी गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। वहीं कुलदीप ने आदिवासी एकेडमी के लिए 40वें मिनट में गोलकर हॉफ टाइम तक स्कोर 1-1 कर दिया। लेकिन इसके बाद दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। दोनों टीमों को अतिरिक्त समय भी दिया गया, लेकिन कोई गोल नहीं हो सका। मैच के फैसले के लिए टाइब्रेकर का सहारा लेना पड़ा, जिसमें आनंद इलेवन ने 5-4 से मुकाबला अपने नाम किया। इस जीत के साथ आनंद इलेवन ने मुख्य दौर में प्रवेश कर लिया है।
तीसरा मुकाबला प्रदेश की सशक्त टीम स्पोर्टिंग यूनियन और आदिवासी यूनाइटेड के मध्य खेला गया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 2-2 गोल की बरोबरी पर थी। स्पोर्टिंग के लिए पृथ्वी ने 10वें तथा राजू शर्मा ने 45वें मिनट में गोल किया। वहीं आदिवासी यूनाइटेड के स्कोरर प्रतिक चौहान तथा शिवांग रहे। शिवांग ने अंतिम क्षणों में गोल कर मुकाबले को बराबरी पर ला दिया। नतीजे के लिए टाईब्रेकर का सहारा लेना पड़ा जिसमें स्पोर्टिंग यूनियन ने आदिवासी यूनाइटेड को 4-3 से पराजित कर मुख्य दौर में जगह बनाई।
आज विभिन्न मैचों के दौरान कांग्रेस नेता शैलेंष गर्ग, पूर्व खिलाड़ी दर्शन सिंह, विधायक महेंद्र हार्डिया, रमेश मूलचंदानी, गिरधर काकाणी, हुकुम सोनी, संजय लुनावत ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर दीपक वर्मा, राजू बोरिंग, राजा टेंट, रंजीत सिलावट, मनीष मित्तल, राजू राय, शंकर ट्राली, अवधेश शुक्ला, मोनी पंडित व धर्मेंद्र सिलावट मौजूद थ। अतिथियों का स्वागत सुरेंद्र शर्मा, दिनेश गर्ग, मनोज काला, बसंत तापड़िया, राजेन्द्र बडेरिया, भारत मथुरावाला, संदीप जैन, मोहन कप्तान, अतुल अग्रवाल, कमल रघुवंशी, परविंदर रूपाणा, अजय बडजात्या, महेन्द्र कोचर, संजय विजयवर्गीय, मनोहर मस्ताना, शरद गोयल व पारस जैन ने किया।
शनिवार को खेले जाने वाले मुकाबले :-
1. खजराना यूनाइटेड वि बेस्ट स्टार
- यंग ब्रदर्स वि मालवा यूनाइटेड
- इंदौर स्पोर्ट्स क्लब वि महू एकेडमी


