
रिपोर्टर शाहीद पठान
धरमपुरी- सुक्रवार विधायक कप 2023 रात्रिकालीन प्लास्टिक बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शाम को विधायक पांचीलाल मेड़ा पी. सी सी सदस्य भीम सिंह ठाकुर,नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ जियाहुल हक़ प्रेस क्लब अध्यक्ष कैलाश दवाने, नगर कांग्रेस अध्यक्ष बाबु खान पार्षद गण, व नगर के वरिष्ठ गण नागरिक और खेल प्रेमियों की उपस्थिति मे शुभारम्भ किया गया! अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री हक ने बाल फेकी जिसे विधायक ने बल्लेबाजी करते हुए बॉल को बाउंड्री तक पहुंचा दिया शुभारंभ अवसर पर विद्यायक पांचीलाल मेड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा कि धरमपुरी विधानसभा में खेलों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए विधायक कप आयोजित किया गया है
नगर परिषद अध्यक्ष व विधायक प्रधिनिधि डॉ जियाहुल हक़ ही कहा कि क्रिकेट का खेल हमारे यहां का सब से लोकप्रिय खेल है मैं सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं प्रदान करता हूं। आप अच्छा खेल दिखाए, धरमपुरी विधायक पांचीलाल मेड़ा वरिष्ठ पीसीसी सदस्य भीम सिंह ठाकुर नगर परिषद अध्यक्ष व विधायक प्रधिनिधि डॉ जियाहुल हक, नगर कॉग्रेस अध्यक्ष बाबू खान प्रेस क्लब अध्यक्ष कैलास दवाने इरफान मलिक अनवर बारिया सुदामा सेन अकबर खान पार्षद पत्रकार गण आदि मौजूद थे!प्रतियोगिता में 64 टीमें ने हिस्सा लिया,यह मैच रात्री कालीन है जिसमे 5-5 ओवर के मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता 8 दिनों में पूरा होगा जिसमे 512 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। पहला पुरस्कार 3333 और कप, द्वितीय पुरस्कार 15555 और कप, तीसरा 7777 हजार और कप तथा चौथा 3333 हजार और कप का पुरस्कार रखा गया है। इसके अलावा मैन ऑफ द सीरीज, मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बॉलर, बल्लेबाज सहित अन्य पुरस्कार रखे गए हैं
