सेंधवा: बारिश की कामना लिए महिलाओं ने निकाली कावड़ यात्रा, शिवशक्ति धाम में किया जलाभिषेक
कम बारिश से चिंतित वार्ड पार्षद लता चौधरी ने सौ से अधिक महिलाओं संग शिवशक्ति धाम पहुंचकर की वर्षा हेतु विशेष प्रार्थना

सेंधवा। सत्याग्रह लाइव।
कम वर्षा और सूखे की आशंका से चिंतित सेंधवा नगर की महिलाओं ने वार्ड पार्षद लता चौधरी के नेतृत्व में ग्राम सिलदड़ स्थित शिवशक्ति धाम तक नंगे पांव कावड़ यात्रा निकाली। शिवलिंग पर जलाभिषेक कर अच्छी बारिश और सुख-समृद्धि के लिए भगवान शिव से प्रार्थना की गई।
सावन माह के अंतिम सप्ताह तक पर्याप्त बारिश नहीं होने से सेंधवा नगर और आसपास के क्षेत्रों में चिंता का माहौल बन गया है। नदी-नालों के सूखने और तालाबों में जलस्तर बेहद कम होने से पेयजल और सिंचाई की स्थिति भविष्य में और बिगड़ने की आशंका है। इसी चिंता को लेकर नगर की वार्ड पार्षद लता चौधरी ने पहल करते हुए एक आध्यात्मिक और सामाजिक पहल का नेतृत्व किया।
वार्ड पार्षद लता चौधरी ने शास्त्री कॉलोनी और तालाबड़ी क्षेत्र की 100 से अधिक महिलाओं को एकत्र कर नगर से चार किलोमीटर दूर ग्राम सील्डर के शिवशक्ति धाम तक नंगे पांव कावड़ यात्रा निकाली। महिलाओं ने घरों से एकत्रित जल में गंगाजल मिलाकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और वर्षा, सुख-समृद्धि तथा देश के कल्याण के लिए विशेष प्रार्थना की।
प्रसाद वितरण और सहभागिता
मंदिर परिसर में पूर्व नपा अध्यक्ष अरुण चौधरी, शिवशक्ति धाम के संस्थापक राजेश मिश्रा और आनंद मिश्रा भी मौजूद रहे। उन्होंने कावड़ यात्रियों का स्वागत किया और साबूदाने की खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया। आयोजन शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और श्रद्धा, एकता व समर्पण का उदाहरण बन गया।
सेंधवा नगर में बारिश की कमी से महिलाओं में चिंता
वार्ड पार्षद लता चौधरी के नेतृत्व में नंगे पांव कावड़ यात्रा
ग्राम सिलदड़ स्थित शिवशक्ति धाम में शिवलिंग पर जलाभिषेक
गंगाजल मिश्रित जल से की भगवान शिव की आराधना
पूर्व नपा अध्यक्ष अरुण चौधरी और मंदिर संस्थापक भी हुए शामिल