शास्त्री कार्नर नवयुवक मंडल, छोटा गणपति के तत्वावधान में खाटूश्याम की भजन संध्या एवं अन्नकूट का हजारों श्रद्धालुओं ने लिया लाभ
शास्त्री कार्नर नवयुवक मंडल

शास्त्री कार्नर नवयुवक मंडल, छोटा गणपति के तत्वावधान में
खाटूश्याम की भजन संध्या एवं अन्नकूट का हजारों श्रद्धालुओं ने लिया लाभ
इन्दौर। शास्त्रीकार्नर नवयुवक मंडल, छोटा गणपति द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नरसिंह वाटिका में हुकम यादव एवं यादव परिवार द्वारा श्री खाटूश्याम की भजन संध्या का आयोजन किया गया। इन्दौर की प्रसिद्ध खाटूश्याम गायिका गौरी शरण एवं उनके साथियों ने खाटूश्याम के भजन प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर अन्नकूट का आयोजन भी किया गया, जिसमें लगभग 5000 से ज्यादा भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की।
कार्यक्रम के आयोजक हुकम यादव ने बताया कि विगत चार वर्षों से अन्नकूट का कार्यक्रम भोग लगाकर भक्तों को भोजन ग्रहण कराया जाता है। शाी कार्नर नवयुवक मंडल द्वारा एक चलित झांकी का निर्माण स्वयं के व्यय पर किया जाता है। उसमें अखाड़ों को भी शामिल किया जाता है। बृजलाल उस्ताद एवं मोहन सिंह उस्ताद शकला केन्द्र के द्वारा भाग लिया जाता है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रकवि एवं पूर्व विधायक सत्यनारायण सत्तन थे। आपने कहा कि युवाओं को धर्म की रक्षा करने के लिए पूर जोरशोर के साथ आगे आना होगा और सनातन धर्म की रक्षा का संकल्प लेकर उसे बढ़ाना होगा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक सूदर्शन गुप्ता, इंटक के अध्यक्ष श्याम सुन्दर यादव, प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक कर्दम, खजराना गणेश मंदिर के प्रमुख पूजारी अशोक भट्ट, अभय तिवारी, मुकेश तिवारी, गोविन्द राठौर विशेष रूप से शामिल हुए।
अतिथियों का स्वागत कमल यादव, कार्तिक यादव, गणेश यादव, राजा यादव, लव शर्मा आदि ने किया। कार्यक्रम का सम्पूर्ण संचालन समाजसेवी मदन परमालिया ने किया।



