सेंधवा में शिव डोला निकला, राज राजेश्वर के दर्शन को उमड़े हजारों श्रद्धालु, झांकियों ने खींचा ध्यान
शाही ठाठ-बाट के साथ किला परिसर से निकला भगवान राज राजेश्वर का शिव डोला, 20 से अधिक स्थानों पर हुआ स्वागत, प्रशासन ने की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था।

सेंधवा; रमन बोरखड़े। सेंधवा में मंगलवार शाम भगवान राज राजेश्वर का शिव डोला शाही ठाठ-बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकला। हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए उमड़े, जबकि प्रशासन ने ड्रोन निगरानी और यातायात डायवर्जन के साथ सुरक्षा सुनिश्चित की।
मंगलवार शाम 5 बजे शहर में भगवान राज राजेश्वर का शिव डोला बड़े ही शाही ठाठ-बाट के साथ निकाला गया। किला परिसर से शुरू हुए इस नगर भ्रमण में भगवान की पालकी को देखने और आरती करने के लिए हजारों श्रद्धालु उमड़ पड़े। नगर पालिका अध्यक्ष, बसंती बाई यादव, सहित कई श्रद्धालुओं ने भगवान की आरती उतारी। उज्जैन की तर्ज पर ढोल-नगाड़ों, आतिशबाजी और धार्मिक गीतों के बीच भगवान की अगुआनी की गई। युवाओं ने पालकी के चारों ओर रस्सी से घेरा बनाकर व्यवस्था बनाए रखी।
झांकियों ने बढ़ाया आकर्षण
शिव डोला किला गेट, पुराना बस स्टैंड और पुराने एबी रोड होते हुए नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरा। शोभायात्रा में भूत-प्रेतों की बारात, नंदी गण, बाहुबली हनुमान जी की मूर्तियां और नगाड़ा दल जैसी झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। मार्ग में जगह-जगह कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। शहर के 20 से अधिक स्थानों पर डोले में शामिल श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी और स्वागत की व्यवस्था की गई है।
सुरक्षा और प्रशासनिक प्रबंधन
कार्यक्रम के दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। एडिशनल एसपी, धीरज बब्बर, एसडीओपी, अजय वाघमारे, शहर थाना प्रभारी, बलजीत सिंह बिसेन, और तहसीलदार, राहुल सोलंकी, सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी की गई, जबकि ऊंची इमारतों पर पुलिस बल तैनात है।
यातायात व्यवस्था
शिव डोले के कारण सेंधवा-खेतिया स्टेट हाईवे और पुराने एबी रोड पर यातायात को अन्य मार्गों पर डायवर्ट किया गया। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वैकल्पिक मार्गों पर यातायात पुलिस की तैनाती है। शाम से शुरू हुई यह भव्य यात्रा रात करीब 10 से 11 बजे बजे मंदिर में आरती के साथ संपन्न होगा।